वनडे के बाद टी-20 में हारे, महिला क्रिकेट टीम ने लगातार चौथी सीरीज गंवाई, डैनी वायट ने खेली 56 गेंद में नाबाद 89 की पारी

England Women vs India Women, 3rd T20I: भारतीय टीम को महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2021 7:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय और टी20 दोनों सीरीज गंवाई थी।घोष ने 13 गेंद में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।स्मृति मंधाना की 70 रन की पारी से छह विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

England Women vs India Women, 3rd T20I: सलामी बल्लेबाज डैनी वायट की 56 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली।

भारतीय टीम को महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम सीमित ओवरों की लगातार चार सीरीज गंवा चुकी है। इससे पहले स्वदेश में उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय और टी20 दोनों सीरीज गंवाई थी।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 70 रन की पारी से छह विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मंधाना ने 51 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत (26 गेंद में 36 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की। युवा रिचा घोष ने भी 13 गेंद में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

इंग्लैंड ने हालांकि वायट की तूफानी पारी की बदौलत 18.4 ओवर में ही दो विकेट पर 154 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। भारत ने पिछले मैच में 148 रन के स्कोर का बचाव किया था लेकिन वायट ने इस बार भारतीय स्पिनरों को कोई मौका नहीं दिया और अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग में नंबर एक आलराउंडर नैट स्किवर ने वायट का अच्छा साथ निभाते हुए 36 गेंद में 42 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े। स्किवर ने इससे पहले चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट चटकाया। वायट ने अपनी पारी के दौरान भारतीय स्पिनरों राधा यादव (चार ओवर में 37 रन पर कोई विकेट नहीं) और पूनम यादव (चार ओवर में 32 रन पर कोई विकेट नहीं) को निशाने पर रखा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्वदेश में सीमित ओवरों की दोनों सीरीज हारने के बाद यहां भी दोनों सीरीज गंवाना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है जो अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में 50 ओवर के विश्व कप में खेलने की तैयारी कर रही है। भारतीय टीम अब आस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां उन्हें पहली बार दिन-रात्रि टेस्ट भी खेलना है।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीममिताली राजहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधाना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या