ENG vs WI, 3rd Test: जेसन होल्डर का नया कारनामा, क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 3 कैरेबियन खिलाड़ी ही कर सके ऐसा

ENG vs WI, 3rd Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 26, 2020 4:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देमैनचेस्टर में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट।जेसन होल्डर ने खेली 46 रन की पारी।197 रन पर वेस्टइंडीज ऑलआउट।

England vs West Indies, 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पहली पारी में 82 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके भी देखने को मिले।

संकट के वक्त खेली कप्तानी पारी

जेसन होल्डर ने ये इनिंग ऐसे वक्त में खेली, जब टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। इस बीच उन्होंने शेन डाउरिच के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाला।

जेसन होल्डर टेस्ट में 2 हजार रन पूरे कर चुके हैं।

दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हुए जेसन होल्डर

इसी के साथ जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 2 हजार से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले ये कारनामा गैरी सोबर्स और कार्ल हूपर ही कर सके थे।

वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में 2000+ रन और 100+ विकेट

गैरी सोबर्सकार्ल हूपरजेसन होल्डर

इस तरह आउट हुए जेसन होल्डर...

जेसन होल्डर के प्रदर्शन पर नजर

जेसन होल्डर ने 48 टेस्ट मैचों में 1 दोहरा शतक 3 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 2000 रन बनाए हैं। वहीं 113 वनडे की 92 पारियों में 19 बार नाबाद रहते 1821 रन ठोके। इस दौरान 1 अर्धशतक भी जड़ा। 17 टी20 में वह 111 रन बना चुके हैं। बात अगर गेंदबाजी की करें, तो जेसन होल्डर टेस्ट में 115, वनडे में 136, जबकि टी20 में 13 शिकार कर चुके हैं।

197 रन पर वेस्टइंडीज ऑलआउट

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इस तरह से उसे पहली पारी में 172 रन की बढ़त मिली है। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 31 रन देकर छह विकेट लिए।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमक्रिस वोक्सवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजेसन होल्डरजो रूटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपजोस बटलरजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या