KKR vs RCB: केकेआर ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया, आंद्रे रसेल ने झटके 3 विकेट

KKR vs RCB, IPL 2024: केकेआर द्वारा दिए गए 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 221 रन पर सिमट गई। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। 

By रुस्तम राणा | Published: April 21, 2024 07:30 PM2024-04-21T19:30:48+5:302024-04-21T20:12:36+5:30

KKR vs RCB: KKR defeated RCB in a thrilling match by 1 runs, Andre Russell took 3 wickets | KKR vs RCB: केकेआर ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया, आंद्रे रसेल ने झटके 3 विकेट

KKR vs RCB: केकेआर ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया, आंद्रे रसेल ने झटके 3 विकेट

googleNewsNext
Highlights223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 221 रन पर सिमट गईकेकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाएजबकि सुनील नारायण और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए

KKR vs RCB, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को रोमांचक मुकाबले में एक रन से मात दी। 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 221 रन पर सिमट गई। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि सुनील नारायण और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए। खेल की अंतिम गेंद में आरसीबी को एक गेंद पर तीन रनों की आवश्यकता थी, लेकिन फर्ग्युसन केवल एक रन ही पूरा कर सके और दूसरे रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए।  

आरसीबी की तरफ से विल जैक्स और रजत पार्टीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली। जैक्स ने 32 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ  55 रन बनाए। जबकि पाटीदार ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की पारी खेली। इसमें उनके 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे। अंत में दिनेश कार्तिक और कर्ण शर्मा ने गेम को बनाया, लेकिन वे टीम को जिताने में नाकाम रहे। डीके ने 18 गेंद में 25 रन जोड़े। वहीं शर्मा ने 7 गेंदें खेलते हुए 20 रन बनाए। शर्मा ने आखिरी ओवर डाल रहे मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी में 3 छक्के लगाकर आरसीबी की उम्मीदों को जिंदा कर दिया था। हालांकि स्टार्क ने 5वीं गेंद में उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया। 

इस मैच में केकेआर ने फिल सॉल्ट की आक्रामक शुरुआत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी से आरसीबी के खिलाफ छह विकेट पर 222 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सॉल्ट ने 14 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रन बनाये तो वहीं अय्यर ने 36 गेंद में 50 रन की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया।

आखिरी ओवरों में रमनदीप सिंह ने नौ गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बना कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की। आंद्रे रसेल 20 गेंद में 27 रन पर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट चटकाये। दयाल ने अपने चार ओवर में 56 रन लुटाये जबकि ग्रीन ने 35 रन खर्च किये। मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक सफलता मिली जबकि कर्ण शर्मा चार ओवर में 33 रन के साथ टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे। 

Open in app