ENG vs WI, 2nd Test: दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए बेन स्टोक्स, खुद रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

England vs West Indies, 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 19 बाउंड्री की मदद से 176 रन की पारी खेली...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 18, 2020 4:19 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में स्टोक्स ने खेली 176 रन की पारी।दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए बेन स्टोक्स।रवि शास्त्री ने दी स्टोक्स को बधाई।

ENG vs WI, 2nd Test: इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर अपना दबाव बना लिया है। 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही मेजबान टीम को इस मजबूत स्थित तक पहुंचाने में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने पहली पारी में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 176 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने ओपनर डोमिनिक सिब्ली (120) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी की।

दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स टेस्ट में 150 विकेट और 10 शतक लगाने वाले 5वें क्रिकेटर बन चुके हैं। उनसे पहले ये कारनामा जैकस कैलिस, सोबर्स, इयान बॉथम और रवि शास्त्री दिखा चुके थे।

टेस्ट में 10+ शतक और 150 विकेट: 

जैक्स कैलिस - 45 शतक और 292 विकेट गारफील्ड सोबर्स - 26 शतक और 235 विकेट इयान बॉथम - 14 शतक और 383 विकेट रवि शास्त्री - 11 शतक और 151 विकेट बेन स्टोक्स - 10 शतक और 153 विकेट

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 65वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

रवि शास्त्री ने दी बधाई

अब खुद टीम इंडिया के कोच और पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने बेन स्टोक्स की तारीफी की है। शास्त्री ने इस क्लब में शामिल होने पर इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को बधाई देते हुए ट्विट किया है।

बेन स्टोक्स की पारी के दम पर मैच में इंग्लैंड ने दबदबा बना रखा है।

मैच में बना रखा इंग्लैंड ने दबदबा

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रेग ब्रैथवेट 6, जबकि अल्जारी जोसेफ 14 रन बना चुके हैं। बता दें कि  3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 से लीड बना रखी है।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजो रूटजेसन होल्डरक्रिकेटबेन स्टोक्सरवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या