ENG vs WI: दूसरे टेस्ट में पड़ा वर्षा का खलल, जिमी नीशम ने किया इंग्लैंड की बारिश पर मजेदार कमेंट

Jimmy Neesham: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से 90 मिनट देरी से शुरू होने पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने किया मजेदार कमेंट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 16, 2020 9:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से 90 मिनट की देरी से हुआ शुरूकिवी ऑलराउंडर जिमी नीशम ने एक फैन के कमेंट के जवाब में इंग्लैंड की बारिश पर किया मजेदार कमेंट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार से मैनचेस्टर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी और उस मैच से ही कोरोना संकट की वजह से थमे इंटरनेशनल क्रिकेट की चार महीने बाद वापसी हुई थी। 

पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित हुआ था और दूसरे टेस्ट में भी ये सिलसिला जारी रही और बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई और फिर खेल भी 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ। वेस्टइंडीज ने नम विकेट पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।   

जिमी नीशम ने किया इंग्लैंड की बारिश पर मजेदार कमेंट

अपने फनी ट्वीट्स के लिए चर्चित न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने एक फैन की बात पर मजेदार प्रतिक्रिया दी, जिसने इस बात पर हैरानी जताई कि 'इंग्लैंड ने क्रिकेट की खोज कैसे की-एक ऐसा देश जहां लगभग पूरे साल बारिश होती है।'

 

नीशम ने इस पर मजेदार जवाब देते हुए लिखा, 'शायद यही वजह है कि ब्रिटिशों ने दुनिया भर में उपनिवेश बनाया। ताकि वह एक ऐसी जगह खोज सकें जहां वह एक टेस्ट मैच खेल सकें।'

इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही झटका लगा, जब बायो सिक्योर नियम के उल्लंघन के लिए जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया। आर्चर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की टीम ने क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कर्रन के रूप में तीन तेज गेंदबाज उतारे।

टॅग्स :जेम्स (जिमी) नीशमइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या