ENG vs WI, 2nd Test, Day 2: 460 ओवर तक सीरीज में सिक्स लगाने वाले बेन स्टोक्स इकलौते बल्लेबाज

ENG vs WI, 2nd Test, Day 2: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच कोरोना काल की पहली सीरीज खेली जा रही है, जिसमें बेन स्टोक्स ने सबसे पहला छक्का लगाया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 17, 2020 19:27 IST2020-07-17T19:00:59+5:302020-07-17T19:27:27+5:30

England vs West Indies, 2nd Test, Day 2: tournament 2nd six in 460 overs | ENG vs WI, 2nd Test, Day 2: 460 ओवर तक सीरीज में सिक्स लगाने वाले बेन स्टोक्स इकलौते बल्लेबाज

बेन स्टोक्स इस सीरीज में छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

Highlightsइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी।सिब्ली-स्टोक्स के बीच 200 से ज्यादा रने की अटूट साझेदारी।इस सीरीज में छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज स्टोक्स।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आखिरकार फैंस को श्रृंखला का पहला छक्का देखने को मिल ही गया। ये कोरोना काल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला सिक्स भी रहा, जो बेन स्टोक्स के बल्ले से मैच के पहने दिन आया। इसके बाद दूसरे दिन 114.2 ओवर में भी इस ऑलराउंडर ने छक्का लगाया।

पहले मैच में फेंके गए 345.1 ओवर

पहले टेस्ट मैच में कुल 345.1 ओवर फेंके गए थे। जिसमें इंग्लैंड ने 178.5 (67.3 + 111.2) ओवर, जबकि वेस्टइंडीज ने 166.2 (102.0 +64.2) ओवर खेले। उस मुकाबले में फैंस सिक्स देखने को तरस गए थे, लेकिन बेन स्टोक्स ने उनकी ये तमन्ना सीरीज की पांचवीं पारी में पूरी कर दी।

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की वापसी

डोम सिबले के शतक और बेन स्टोक्स के साथ 109 रन की नाबाद साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार 115 ओवरों के खेल तक 3 विकेट खोकर 290 रन बना लिए हैं। सिबले 115 और बेन स्टोक्स 111 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया।
बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया।

दूसरे दिन पहले सत्र में वेस्टइंडीज को कोई विकेट नहीं मिल सका। इंग्लैंड ने बेहद धीमी गति से खेलते हुए 26 ओवर में 57 रन बनाये। सिबले ने शतक पूरा करने की होड़ में स्टोक्स को मात दी। उन्होंने 1990 के बाद इंग्लैंड का पांचवां सबसे धीमा शतक जड़ा है।

महज 29 रन पर 2 विकेट खो चुका था इंग्लैंड

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खासा नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसकी अगली ही गेंद पर जैक क्रॉली (0) को भी रोस्टन चेज ने अपना शिकार बना लिया। क्रॉली गोल्डन डक का शिकार हुए।

वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।
वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।

इंग्लैंड ने 29 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली ने कप्तान जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रूट 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सिब्ली ने बेन स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए अटूट 200+ की साझेदारी कर ली है। 

Open in app