ENG vs WI, 1st Test: शैनन गैब्रियल ने फेंके कुल 36.5 ओवर, 137 रन देकर झटके 9 विकेट

England vs West Indies, 1st Test: मेहमान वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए 200 रन का टारगेट दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 12, 2020 4:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देसाउथम्पटन में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच।शैनन ग्रैबियल के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पस्त।ग्रैबियल ने मुकाबले मेंं झटके कुल 9 विकेट।

वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 313 रन पर आउट कर दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करने के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन बनाये थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाए।

शैनन ग्रैबियल ने झटके कुल 9 विकेट

वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने 15.3 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 62 रन देकर 4 शिकार किए, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 21.2 ओवर में 75 रन देकर 5 विकेट झटके। यानी पूरे मैच में 36.5 ओवर फेंके और 137 रन देकर 9 शिकार किए।

पहली पारी में बिखरा मेजबान

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबले (0) बगैर खाता खोले ही चलते बने। पहले दिन बारिश के चलते ज्यादा खेल नहीं हो सका, अगले दिन जब टीम मैदान पर उतरी, तो विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 200 रन का टारगेट मिला है।

इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट 87 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने जोस बटलर के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। बटलरन 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बटलर ने 35, जबकि डोम बेस ने नाबाद 31 रन की पारी खेल टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया। मेहमान टीम की ओर से जेसन होल्डर ने 6, जबकि शेनन गैब्रियल ने 4 विकेट झटके।

वेस्टइंडीज ने बनाई 114 रन की लीड

इसके जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैंपबेल ने पहले विकेट के लिए 43 रन जुटाए। कैंपबेल (28) के आउट होने के बाद ब्रैथवेट ने शाई होप (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।

वेस्टइंडीज की ओर से शमर ब्रूक्स ने 39, जबकि रोस्टन चेज ने 47 रन की पारी खेली। इनके अलावा डॉवरिच ने 61 रन टीम के खाते में जोड़कर स्कोर को 318 तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज ने इसी के साथ पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की लीड बना ली। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 4, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 शिकार किए।

इंग्लैंड ने दिया 200 रन का टारगेट

दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबले के बीच पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। बर्न्स 5 बाउंड्री की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सिबले ने 50 रन टीम के खाते में जोड़े।

गैब्रियल ने दूसरी पारी में 75 रन देकर 5 विकेट लिए।

जैक क्रॉली-बेन स्टोक्स और के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई, जिसने इंग्लैंड को मजबूत लीड में ला दिया। कप्तान स्टोक्स (56) दूसरी पारी में लगातार अर्धशतक से चूक गए। यहां से इंग्लैंड के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। हालांकि जोफ्रा आर्चर ने 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाए, लेकिन मेजबान टीम 313 रन से आगे नहीं बढ़ सकी। वेस्टइंडीज की ओर से शैनन गैब्रियल ने 5 शिकार किए।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमबेन स्टोक्सजेसन होल्डर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या