Highlightsवेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने जड़े 5 छक्के।पहली पारी में 176, दूसरी इनिंग में बनाए नाबाद 78 रन।बेन स्टोक्स बने सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा गया। इस इनिंग में स्टोक्स ने महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। स्टोक्स 57 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पहले मैच की दोनों पारियों में शतक से चूके, अगले मुकाबले में पूरी कर ली कसर
पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने 89 (43 और 46) रन बना थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी इनिंग में नाबाद 78 रन बनाए। यानी दो मैचों की चार इनिंग में इस बल्लेबाज ने 58.23 की औसत के साथ 343 रन जुटाए।
वर्तमान खिलाड़ियों के बीच टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने स्टोक्स
इस सीरीज में बेन स्टोक्स 34 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 3 सिक्स लगाकर एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बेन स्टोक्स ने टेस्ट करियर में अब तक कुल 74 छक्के लगाए हैं।
बेन स्टोक्स टेस्ट फॉर्मेट में इस वक्त खेल रहे खिलाड़ियों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्टोक्स ने अब तक इस फॉर्मेट में कुल 74 सिक्स लगाए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी (72) के नाम था।
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट खेल चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के (वर्तमान खिलाड़ियों के बीच):
74 - बेन स्टोक्स
72 - टिम साउदी
61 - एंजेलो मैथ्यूज
56 - डेविड वॉर्नर
52 - रोहि शर्मा
52 - रॉस टेलर
जीत की ओर इंग्लैंड ने बढ़ाए कदम
ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को इंग्लैंड की टीम जीत की ओर कदम बढ़ाती दिख रही है। उसने चौथी पारी में मेहमान टीम के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा है और आखिरी दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक विंडीज के 3 विकेट 25 रनों पर चटका कर जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी। उसने वेस्टंडीज को पहली पारी में 287 रनों पर ढेर कर 182 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की और अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर घोषित कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा।