ENG vs WI, 2nd Test, Day 5: रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने दर्ज की जीत, सीरीज में कर ली बराबरी

ENG vs WI, 2nd Test: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर में खेले गए रोमांचक मैच में मात देकर सीरीज में बराबरी कर ली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 20, 2020 22:57 IST2020-07-20T14:46:44+5:302020-07-20T22:57:10+5:30

England vs West India, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: | ENG vs WI, 2nd Test, Day 5: रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने दर्ज की जीत, सीरीज में कर ली बराबरी

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट@मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रैफर्ड

Highlightsइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेला गया दूसरा टेस्ट।इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 312 रन का टारगेट।वेस्टइंडीज 198 पर ऑलआउट, इंग्लैंड ने जीता मैच।

England vs West Indies, 2nd Test: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 312 रन का टारगेट रखा। इसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज महज 198 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से अपने नाम किया था। अब आखिरी मैच इसी मैदान पर 24 जुलाई से खेला जाना है।

पहला पारी: स्टोक्स-सिब्ली के बीच 260 रन की साझेदारी, इंग्लैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 29 रन तक 2 झटके लग चुके थे। इसके बाद डॉमिनिक सिब्ली ने जो रूट (23) के साथ अर्धशतकीय, जबकि बेन स्टोक्स के साथ 260 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।

बेन स्टोक्स 19 बाउंड्री की मदद से 176, जबकि सिब्ली 120 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा जोस बटलर ने 40 और डोम बेस ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग 469/9 के स्कोर पर घोषित की। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज 5, जबकि कीमार रोच ने 2 शिकार किए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट झटके।

दूसरी पारी: वेस्टइंडीज 287 रन पर ऑलआउट, इंग्लैंड के पास विशाल लीड

दूसरे दिन के आखिरी सेशन में वेस्टइंडीज बल्लेबाजी के लिए उतरा और उसने 16 रन पर सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (12) का विकेट गंवा दिया, लेकिन बारिश के कारण तीसरे दिन एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी।

चौथे दिन पहले सेशन में नाइट वॉचमैन अल्जारी जोसेफ (32) आउट हुए। उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया था। इसके बाद शाई होप (25) ने भी ब्रैथवेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन जुटाए। 

वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैथवेट ने 75, शमराह ब्रूक्स ने 68, जबकि रोस्टन चेज ने 51 रन की पारी खेलकर टीम को फॉलोऑन के संकट से निकाला। वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 287 रन पर ऑलआउट हुई और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास यहां से 182 रन की लीड बची। मेजबान टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को 3-3 विकेट हाथ लगे।

तीसरी पारी: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दिया 85 ओवरों में 312 रन का टारगेट

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत बेन स्टोक्स और जोस बटलर से कराई, लेकिन बटलर पारी की चौथी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके कुछ देर बाद जैक क्रॉली (11) को भी कीमार रोच ने बोल्ड कर दिया। आलम ये रहा कि टीम ने 17 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए।

इसके बाद बेन स्टोक्स ने कप्तान जो रूट (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जुटाए। रूट के आउट होने के बाद ओले पोप ने 7 गेंदों में नाबाद 12 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर 129 रन बना लिए थे, तभी कप्तान ने पारी को घोषित कर दिया। स्टोक्स 57 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच (37/2) एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। इस तरह मेहमान टीम को आखिरी दिन जीते के लिए 85 ओवरों में 312 रन का लक्ष्य मिला।

चौथी पारी: जल्दबाजी में नजर आया वेस्टइंडीज, इंग्लैंड ने जीता मैच

टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी काफी जल्दबाजी में नजर आए। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (4) पारी की पांचवीं ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद क्रैग ब्रैथवेट (12), शाई होप (7) और रोस्टन चेज (6) महज 37 के स्कोर में चलते बने।

इसके बाद शमराह ब्रूक्स ने जर्मेन ब्लैकवुड के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। ब्लैकवुड 8 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ब्रूक्स ने 6 बाउंड्र की मदद से 62 रन की पारी खेली। 

इनके अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने 35 रन बनाकर काफी देर तक टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन मैच के आखिरी घंटे पूरी टीम महज 198 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा क्रिस वोक्स, डोम बेस और बेन स्टोक्स ने 2-2 शिकार किए।

दोनों टीमें:   

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।    

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रिएल।

20 Jul, 20 : 10:56 PM

सीरीज में 1-1 की बराबरी

20 Jul, 20 : 10:47 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates:इंग्लैंड ने जीता मैच, सीरीज में बराबरी

70.1 ओवर में डोम बेस ने कीमार रोच को आउट किया और इसी के साथ इंग्लैंड ने मैच 113 रन से अपने नाम कर सीरीज में बराबरी कर ली।

20 Jul, 20 : 10:29 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: जीत से एक विकेट दूर इंग्लैंड

बेन स्टोक्स ने अपने 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर अल्जारी जोसेफ का विकेट लिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को 9वां झटका। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार।

20 Jul, 20 : 10:27 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: रोमांचक हुआ मैच

20 Jul, 20 : 10:15 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: होल्डर आउट!

डोम बेस ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को बोल्ड किया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को 8वां झटका। इंग्लैंड जीत से महज 2 विकेट दूर। WI 183/8 (63)

 

20 Jul, 20 : 09:47 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: सैम कर्रन को पहली सफलता

सैम कर्रन ने 55.5 ओवर में ब्रूक्स को पगबाधा आउट किया। ब्रूक्स 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ वेस्टइंडीज को छठा झटका लगा। अल्जारी जोसेफ बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। WI 161/7 (56)

 

20 Jul, 20 : 09:34 PM

वेस्टइंडीज के 150 रन पूरे

वेस्टइंडीज ने 53 ओवरों में 6 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। शमराह ब्रूक्स 60 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20 Jul, 20 : 09:07 PM

जीत से 4 विकेट दूर इंग्लैंड

43.2 ओवर में इंग्लैंड को छठी सफलता हाथ लगी। डाउरिच को क्रिस वोक्स ने पगबाधा आउट किया। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए जेसन होल्डर आ चुके हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार। WI 138/6 (44)

20 Jul, 20 : 08:25 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: वेस्टइंडीज को पांचवां झटका

बेन स्टोक्स ने 42.4 ओवर में ब्लैकवुड को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ इंग्लैंड को पांचवीं सफलता हाथ लगी। ब्लैकवुड 55 रन बनाकर आउट। इसी के साथ दूसरा सत्र समाप्त। WI 137/5 (42.4)

 

20 Jul, 20 : 08:23 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: ब्लैकवुड-ब्रूक्स ने जड़े अर्धशतक

जर्मेन ब्लैकवुड और शामराह ब्रूक्स ने अपने- अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। दूसरे सेशन की समाप्ति में कुछ देर बाकी है। दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। WI 137/4 (42.2)

 

20 Jul, 20 : 08:06 PM

आंदिले फेहुलक्वायो ने की बेन स्टोक्स की तारीफ

20 Jul, 20 : 07:55 PM

वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे

वेस्टइंडीज ने 35 ओवरों में अपने 101 रन पूरे कर लिए हैं। ब्रूक्स 26, जबकि ब्लैकवुड 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के पास यहां से 211 रन की लीड है।

20 Jul, 20 : 07:28 PM

इंग्लैंड के पास 224 रन की लीड

वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। ब्लैकवुड 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के पास 224 रन की लीड शेष है।

20 Jul, 20 : 06:52 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: वेस्टइंडीज के 50 रन पूरे

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 20 ओवरों के खेल तक 4 विकेट गंवाकर 55 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास यहां से 257 रन की लीड है। वेस्टइंडीज काफी दबाव में है।

20 Jul, 20 : 06:32 PM

ब्रॉड ने झटका तीसरा विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14.6 ओवर में रोस्टन चेज को पगबाधा आउट किया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को चौथा झटका। चेस 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

20 Jul, 20 : 06:19 PM

दूसरा सेशन शुरू

दूसरे सेशन की शुरुआत हो चुकी है। वेस्टइंडीज को यहां विकेट बचाकर खेलना होगा। इंग्लैंड मैच में अपनी पकड़ बना चुका है। ऐसे में हार उससे कोसों दूर है। WI  30/3 (12.1)

20 Jul, 20 : 05:51 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: खेल अब तक:

जीत के लिये 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को लंच तक तीन विकेट 25 रन पर गंवा दिये। इंग्लैंड ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 129 पर घोषित की थी।

20 Jul, 20 : 05:34 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: पहला सत्र समाप्त

आज का पहला सत्र समाप्त हो चुका है। वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम परेशानी में नजर आ रही है। इंग्लैंड के पास अब भी 287 रन की लीड है। 

20 Jul, 20 : 05:24 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: वेस्टइंडीज को तीसरा झटका

वेस्टइंडीज को 8.5 ओवर में तीसरा झटका लगा। बल्लेबाजी के लिए रोस्टन चेज आ चुके हैं। इंग्लैंड मैच में अपनी पकड़ बना चुका है। WI 23/3 (9.0)

20 Jul, 20 : 05:17 PM

वेस्टइंडीज को दूसरा झटका

वेस्टइंडीज को 7.6 ओवर में ब्रैथवेट के रूप में दूसरा झटका लगा। क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज इस वक्त मुकाबले में 293 रन से पीछे है। WI 19/2 (8.0)

20 Jul, 20 : 05:01 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: बेन स्टोक्स बने सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने 89 (43 और 46) रन बना थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी इनिंग में नाबाद 78 रन बनाए। यानी दो मैचों की चार इनिंग में इस बल्लेबाज ने 58.23 की औसत के साथ 343 रन जुटाए। इस सीरीज में बेन स्टोक्स 34 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने दूसेर टेस्ट की दूसरी पारी में 3 सिक्स लगाकर एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

20 Jul, 20 : 04:46 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: टारगेट का पीछा करने उतरा वेस्टइंडीज, पांचवीं गेंद पर झटका

वेस्टइंडीज की ओर से क्रैग ब्रैथवेट और जॉन कैंपबेल बतौर सलामी बल्लेबाज टारगेटा का पीछा करने उतर चुके हैं। गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों में। पहली गेंद पर तीन सिंगल के साथ ब्रैथवेट ने टीम का खाता खोला। चौथी बॉल पर कैंपबेल ने चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर कैच आउट। WI 7/1 (1)

20 Jul, 20 : 04:31 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: वेस्टइंडीज को 312 रन का टारगेट

इंग्लैंड ने 129/3 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है। इसी के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 85 ओवरों में 312 रन का टारगेट दिया गया है।

20 Jul, 20 : 04:12 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: अल्जारी जोसेफ को पहली सफलता, जो रूट आउट

अल्जारी जोसेफ को गेंद सौंप दी गई है। 16वें ओवर की पहली ही बॉल पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट रन आउट। इसी के साथ इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए ओले पोप आ चुके हैं। ENG 94/3 (16.0)

20 Jul, 20 : 04:05 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: बेन स्टोक्स का तेजतर्रार अर्धशतक

20 Jul, 20 : 03:50 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: अर्धशतक की ओर बेन स्टोक्स

पिछली पारी में 176 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स इस इनिंग में भी अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। स्टोक्स ने महज 31 गेंदों में 41 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 छक्का और 2 चौके शुमार हैं। ENG 71-2

20 Jul, 20 : 03:50 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: बेन स्टोक्स का अर्धशतक

बेन स्टोक्स ने महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इंग्लैंड ने 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। टीम के पास 265 रन की लीड।

20 Jul, 20 : 03:36 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates:पांचवें दिन का खेल शुरू

पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। बेन स्टोक्स ने रोच की चौथी बॉल पर चौका, जबकि अगली गेंद पर छक्का जड़ा। इस ओवर से कुल 14 रन। ENG 51-2

20 Jul, 20 : 03:29 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: दूसरी पारी में इंग्लैंड की खराब शुरुआत

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत बेन स्टोक्स और जोस बटलर से कराई, लेकिन बटलर पारी की चौथी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके कुछ देर बाद जैक क्रॉली (11) को भी कीमार रोच बोल्ड कर दिया। आलम ये रहा कि टीम ने 17 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए।

20 Jul, 20 : 03:23 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates:चौथे दिन वेस्टइंडीज ऑलरआउट, इंग्लैंड के पास विशाल लीड

चौथे दिन पहले सेशन में नाइट वॉचमैन अल्जारी जोसेफ (32) आउट हुए। उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया था। इसके बाद शाई होप (25) ने भी ब्रैथवेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन जुटाए। 

वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैथवेट ने 75, शमराह ब्रूक्स ने 68, जबकि रोस्टन चेज ने 51 रन की पारी खेलकर टीम को फॉलोऑन के संकट से निकाला। वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 287 रन पर ऑलआउट हो हुई और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास यहां से 182 रन की लीड बची। मेजबान टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को 3-3 विकेट हाथ लगे।

20 Jul, 20 : 03:13 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: बारिश में धुला मैच का तीसरा दिन

दूसरे दिन के आखिरी सेशन में वेस्टइंडीज बल्लेबाजी के लिए उतरा और उसने 16 रन पर सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (12) का विकेट गंवा दिया, लेकिन बारिश के कारण तीसरे दिन शनिवार को एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी।

20 Jul, 20 : 02:59 PM

ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: बेन स्टोक्स-डोम सिब्ली के दम पर इंग्लैंड ने बनाए 469/9

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 के स्कोर पर घोषित की थी। टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने दसवां टेस्ट शतक लगाते हुए 176 रन बनाए, जबकि डोम सिब्ली (120) ने अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। इनके अलावा जोस बटलर ने 40 और डोम बेस ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस ने 172 रन देकर पांच और तेज गेंदबाज कीमार रोच ने दो विकेट झटके।

Open in app