ENG vs PAK, 5th ODI: इंग्लैंड की पारी में लगी 43 बाउंड्री, टीम ने कूट डाले इतने रन

ENG vs PAK, 5th ODI: इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। जेम्स विन्स (33) ने जॉनी बेयरस्टो (32) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। बेयरस्टो के आउट होने के बाद जोए रूट और कप्तान इयोन मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 19, 2019 7:46 PM

Open in App

पाकिस्तान के खिलाफ लीड्स में 5वें वनडे मैच के दौरान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 351 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड की पारी में 34 चौके और 9 छक्के लगे। यानी 190 रन बाउंड्री से।

इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। जेम्स विन्स (33) ने जॉनी बेयरस्टो (32) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। बेयरस्टो के आउट होने के बाद जोए रूट और कप्तान इयोन मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया। रूट ने 73 गेंदों में 84, जबकि मोर्गन ने 64 बॉल पर 76 रन बनाए।

टॉप ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन के बाद मिडल ऑर्डर ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। जोस बटलर ने 34, जबकि बेन स्टोक्स ने 21 रन टीम के खाते में जोड़े। वहीं टॉम कर्रन ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में तेजतर्रार 29 रन बना दिए, जिसके दम टीम ने विशाल टारगेट पाकिस्तान के सामने रखा।

विपक्षी टीम की ओर से शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। आफरीदी ने 82 रन देकर 4 शिकार किए। उनके अलावा इमाद वसीम को 3, जबकि हसन अली और मोहम्मद हसनैन को 1-1 विकेट हाथ लगे।

टॅग्स :इंग्लैंडइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमअयॉन मोर्गनजो रूट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या