Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट।इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में 5वें विकेट के लिए क्रॉली-बटलर के बीच सबसे बड़ी साझेदारी।केथ फ्लेचर-टोनी ग्रेग को जोड़ी को पछाड़ा।
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथप्टन में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन नया रिकॉर्ड देखने को मिला। पहली पारी के दौरान जैक क्रॉली और जोस बटलर इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में 5वें विकेट के लिए सर्वाधिक रन जुटाने वाले बल्लेबाज बन गए।
तिहरे शतक से चूके क्रॉली
जैक क्रॉली ने जोस बटलर के साथ 359 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को शफीक ने तोड़ा, जिनकी गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने जैक क्रॉली को स्टंप आउट किया। क्रॉली 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए।
केथ फ्लेचर-टोनी ग्रेग के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
इंग्लैंड की ओर से 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड इससे पहले केथ फ्लेचर और टोनी ग्रेग की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने भारत के विरुद्ध मुंबई में 254 रन की साझेदारी की थी। वहीं वैली हेमंड और लेस एमेस ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 242 रन जोड़े थे।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 5वें विकेट के लिए साझेदारी:
359 जैक क्रॉली - जोस बटलर बनाम पाकिस्तान, साउथम्पटन 2020
254 केथ फ्लेचर - टोनी ग्रेग बनाम भारत, मुंबई 1972/73
242 वैली हेमंड - लेस एमेस बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च 1932/33
आउट होने के बाद जैक क्रॉली को शाबाशी देते मोहम्मद रिजवान।
पॉल कॉलिंगवुड और इयोन मोर्गन भी छूटे पीछे
इस जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में पॉल कॉलिंगवुड और इयोन मोर्गन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।
इंग्लैंड की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी:
359 जैक क्रॉली - जोस बटलर, साउथम्पटन 2020
219 पॉल कॉलिंगवुड - इयोन मोर्गन, ट्रेंट ब्रिज 2010
192 डेनिस कॉम्प्टन - टॉम बैली, ट्रेंट ब्रिज 1954
176* माइक गैटिंग - इयान बॉथम, द ओवल 1987
जैक क्रॉली ने जोस बटलर के साथ 359 रन की साझेदारी की।
पॉल कॉलिंगवुड और इयोन मोर्गन की जोड़ी ने साल 2010 में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 219 रन की साझेदारी की थी। वहीं तीसरे पायदान पर डेनिस कॉम्प्टन-टॉम बैली की जोड़ी है, जिन्होंने साल 1954 में ट्रेंट ब्रिज में 192 रन जुटाए थे।