ENG vs PAK, 3rd Test: 22 साल के जैक क्रॉली ने खेली जबरदस्त पारी, लेकिन अपने नाम कर बैठे ये अनचाहा रिकॉर्ड

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 23, 2020 07:09 PM2020-08-23T19:09:52+5:302020-08-23T20:00:07+5:30

England vs Pakistan, 3rd Test: | ENG vs PAK, 3rd Test: 22 साल के जैक क्रॉली ने खेली जबरदस्त पारी, लेकिन अपने नाम कर बैठे ये अनचाहा रिकॉर्ड

आउट होने के बाद जैक क्रॉली को शाबाशी देते मोहम्मद रिजवान।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट।जैक क्रॉली ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक।जैक क्रॉली के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड।

पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में तीसरे टेस्ट मैच में की पहली पारी में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैक क्रॉली ने दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान क्रॉली ने 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267 रन बनाए। क्रॉली तिहरे शतक से महज 33 रन दूर रह गए।

क्रॉली अपनी इस पारी में मोहम्मद रिजवान के हाथों स्टंप आउट हुए। इसी के साथ क्रॉली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस पारी के साथ ही जैक क्रॉली टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर पर स्टंप आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड सीमोर नर्स के नाम दर्ज था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 258 रन पर इस तरह से आउट हुए थे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर पर स्टंप आउट-

267 जैक क्रॉली बनाम पाकिस्तान, साउथम्पटन 2020
258 सीमोर नर्स बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च 1968/69
257 रिकी पोंटिंग बनाम भारत, मेलबर्न 2003/04
239 ग्राहम डाउलिंग बनाम भारत, क्राइस्टचर्च 1967/68

इंग्लैंड ने 583/8 पर की पारी घोषित

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने डोमिनिक सिब्ली (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। सिब्ली के अलावा कप्तान जो रूट ने 29, जबकि ओले पोप ने 3 रन बनाए।  

इंग्लैंड ने 127 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। यहां से क्रॉली, जोस बटलर के साथ 359 रन की साझेदारी की। क्रॉली 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। वहीं जोस बटलर ने 152 रन बनाए।  

इनके अलावा क्रिस वोक्स ने 40, जबकि डोम बेस ने 27 रन टीम के खाते में जोड़े। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 583/8 के स्कोर पर घोषित की। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, यासिर शाह और फवाद आलम को 2-2 विकेट हाथ लगे।

Open in app