ENG vs PAK, 3rd T20I: तीसरा और अंतिम मुकाबला आज, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 01, 2020 12:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा तीसरा टी20 मैच।टी20 में लगातार छठी श्रृंखला जीतने उतरेगा इंग्लैंड।सीरीज में इंग्लैंड बना चुका 1-0 से लीड।

ENG vs PAK, 3rd T20I: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाना है। इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है, ऐसे में टेस्ट के बाद टी20 सीरीज गंवाने के बचने के लिए पाकिस्तान को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। इंग्लैंड इस मैच अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार छठी सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।

बारिश से धुल चुका पहला मुकाबला

सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जिसके बाद अगले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। अब फैंस को चिंता यहां से मौसम से है। सभी को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं आज भी बारिश मैच में पानी ना फेर दे।

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 17 टी20 मैच खेले गए हैं।

बारिश की उम्मीद ना के बराबर

मौसम विभाग के मुताबिक 1 सितंबर को मैनचेस्टर में बारिश की उम्मीद ना के बराबर है। यहां आज का धिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बारिश के चांस सिर्फ 3 पर्सेंट ही हैं।

इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साल 2006 से लेकर अब तक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 11 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 1 मैच टाई रहा, लेकिन इसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी। वहीं 1 मैच बारिश के चलते रद्द हुआ है।

दोनों टीमें

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), टॉम बैंटन, डेविड मलान, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लुईस ग्रेगरी, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, शाकिब मसूद, जो डेनली, डेविड विली।

पाकिस्तान: बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, सरफराज अहमद, वहाब रियाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, हैदर अली।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीममौसम रिपोर्टटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या