ENG vs PAK, 2nd Test: पाकिस्तान की ओर से 91.2 ओवरों में सिर्फ 20 चौके, 7 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्षा से प्रभावित दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 236 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 16, 2020 20:51 IST2020-08-16T19:08:25+5:302020-08-16T20:51:11+5:30

England vs Pakistan, 2nd Test, Day 4: Pakistan 1st Innings 236-10 (91.2 Ov) | ENG vs PAK, 2nd Test: पाकिस्तान की ओर से 91.2 ओवरों में सिर्फ 20 चौके, 7 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

पाकिस्तान पहली पारी में 91.2 ओवर का ही सामना कर सका।

Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच।मेहमान पाकिस्तान 236 रन पर सिमटा।7 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा।

इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में जारी दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में महज 236 रन पर सिमट गया। इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 91.2 ओवरों का सामना किया, जिसमें सिर्फ 20 चौके ही देखने को मिले। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को शान मसूद (1) के रूप में पहला झटका महज 6 रन पर लगा। इसके बाद आबिद अली ने कप्तान अजहर अली (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। आबिद 60 रन बनाकर आउट हुए।

120 रन तक अपने 5 विकेट गंवा चुका था पाकिस्तान

पाकिस्तान अपने 5 विकेट महज 120 रन पर गंवा चुका था। इसके बाद बाबर आजम (47) ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी खराब रोशनी के चलते खेल जल्द रोक दिया गया, तब तक पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवाकर 223 रन बना लिए थे। इसके बाद तीसरे दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

दूसरे टेस्ट मैच में बारिश लगातार दखल दे रही है।
दूसरे टेस्ट मैच में बारिश लगातार दखल दे रही है।

चौथे दिन के शुरुआत आधे घंटे में पाकिस्तान ऑलआउट

चौथे दिन पाकिस्तान आधे घंटे के अंदर ही अपना आखिरी विकेट गंवा बैठा और टीम 236 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 शिकार किए।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत, चौथी गेंद पर गंवाया विकेट

इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पारी की चौथी गेंद पर ही रोरी बर्न्स का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर असद शाफिक को कैच थमाया। इंग्लैंड ने जब एक विकेट पर सात रन बनाए तो एक बार फिर बारिश ने खलल डाला और लंच ब्रेक समय से पहले लेना पड़ा। 

बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब जैक क्राउले पांच जबकि डोम सिब्ले दो बनाकर खेल रहे थे। दोनों को स्विंग और सीम लेती गेंद के सामने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की पारी में सिर्फ पांच ओवर फेंक जा सके हैं लेकिन पाकिस्तान के लिए ये ओवर काफी उत्साहवर्धक रहे। 

Open in app