England vs Ireland: शतक से चूके जैक लीच, इंग्लैंड ने बनाई 181 रन की लीड

इंग्लैंड की ओर से जैक लीच और जेसन रॉय के बीच दूसरे विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 26, 2019 10:00 AM

Open in App

आयरलैंड-इंग्लैंड के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 181 रन की लीड बना ली है। फिलहाल मेजबान टीम का स्कोर 303/9 है। इंग्लैंड की टीम बुधवार को अपनी पहली पारी में 85 रन पर आउट हो गई थी, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 207 रन बनाकर 122 न की बढ़त हासिल की थी। 

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में रॉरी बर्न्स महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लेक लीच और जेसन रॉय के बीच 145 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। रॉय ने 11 बाउंड्री की मदद से 72 रन बनाए। वहीं लीच ने 16 चौकों के दम 92 रन की पारी खेली। 

ये साझेदारी टूटते ही इंग्लैंड ने तेजी से अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए। जो डेनली (10), जॉनी बेयरस्टो (0), मोईन अली (9), क्रिस वोक्स (13) कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि कप्तान जो रूट (31) और सैम कर्रन (37) ने कुछ हद तक टिककर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।

फिलहाल इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी के रूप में स्टुअर्ट ब्रॉड (21) और ओले स्टोन (0) क्रीज पर मौजूद हैं। चार दिवसीय टेस्ट मैच के 2 दिन बाकी हैं। आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर 3 विकेट, जबकि ब्यॉड रैंकिंन और स्टुअर्ट थॉमसन 2-2 शिकार कर चुके हैं। उनके अलावा टिम मुर्थाग के हाथों 1 सफलता लग चुकी है।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमजेसन रॉयआयरलैंडजो रूटसैम कर्रन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या