England vs India, 2nd Test 2025: सीरीज में 1-0 से आगे, विनिंग टीम में बदलाव नहीं, भारत के खिलाफ जोफ्रा आर्चर को मौका नहीं, देखिए 11 सदस्यीय इंग्लैंड की टीम

England vs India, 2nd Test 2025:इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने वाली एकादश को दूसरे टेस्ट के लिए बरकरार रखने का फैसला किया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2025 11:43 IST2025-07-01T11:43:03+5:302025-07-01T11:43:49+5:30

England vs India, 2nd Test 2025 live score 2 july Leading 1-0 series no change winning team no chance Jofra Archer against India see 11-member England team | England vs India, 2nd Test 2025: सीरीज में 1-0 से आगे, विनिंग टीम में बदलाव नहीं, भारत के खिलाफ जोफ्रा आर्चर को मौका नहीं, देखिए 11 सदस्यीय इंग्लैंड की टीम

file photo

Highlightsदूसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं था।एकादश का हिस्सा बनने के लिए इंतजार करना होगा।

England vs India, 2nd Test 2025: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण सोमवार को एजबेस्टन में टीम की अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बने। आर्चर के बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है। इंग्लैंड ने हालांकि हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने वाली एकादश को दूसरे टेस्ट के लिए बरकरार रखने का फैसला किया है।

England vs India, 2nd Test 2025: दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम-

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

दायें हाथ का यह तेज गेंदबाज पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं था। उन्हें पिछले सप्ताह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था। उन्हें अब एकादश का हिस्सा बनने के लिए इंतजार करना होगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, ‘‘तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण आज 30 जून, सोमवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड टेस्ट टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं होंगे।

उनके कल (मंगलवार) टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है।’’ आर्चर पिछले कई वर्षों से अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी से संबंधित चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच चार साल पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

Open in app