England vs Australia, 1st Test: तीसरे दिन की समाप्ति तक मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ से उम्मीद

तीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड के पास अभी भी 34 रन की बढ़त है। फिलहाल स्टीवन स्मिथ 46, जबकि ट्रैविस हेड 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

By भाषा | Published: August 3, 2019 11:01 PM2019-08-03T23:01:41+5:302019-08-03T23:01:41+5:30

England vs Australia, 1st Test: Australia lead by 34 runs | England vs Australia, 1st Test: तीसरे दिन की समाप्ति तक मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ से उम्मीद

England vs Australia, 1st Test: तीसरे दिन की समाप्ति तक मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ से उम्मीद

googleNewsNext

स्टुअर्ट ब्रॉड ने निचले क्रम पर उपयोगी रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को दूसरी पारी में सस्ते में आउट करके पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वॉर्नर चाय के तुरंत बाद अपना विकेट गंवा बैठे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 34 रन की बढ़त है। फिलहाल स्टीव स्मिथ 46, जबकि ट्रैविस हेड 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 284 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 374 रन पर आउट हो गई जिससे उसे 90 रन की बढत मिल गई। रोरी बर्न्स ने करीब आठ घंटे बल्लेबाजी करके 133 रन बनाये जो उनका पहला टेस्ट शतक है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (57) और उपकप्तान बेन स्टोक्स (50) ने अर्धशतक जड़े।

इंग्लैंड ने लंच से पहले चार रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे। क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्राड ने नौवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। एक समय इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 300 रन था। वोक्स ने नाबाद 37 और ब्राड ने 29 रन बनाए। जेम्स एंडरसन चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरे। वह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार ओवर ही डाल सके थे। वह हालांकि तीन रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 33 ओवर में 84 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर नाथन लियोन ने 43.5 ओवर में 112 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Open in app