ENGLAND TEAM 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में तीनों मैच हारे, जोस बटलर ने दिया इस्तीफा, ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

ENGLAND TEAM ICC Champions Trophy 2025: मैकुलम के सीमित ओवरों का प्रभार भी संभालने के बाद से इंग्लैंड ने 11 में से 10 मैच गंवाये हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2025 12:25 IST2025-03-07T12:16:23+5:302025-03-07T12:25:28+5:30

ENGLAND TEAM England Test skipper Ben Stokes next captain odi t20 team resignation Jos Buttler ECB director Rob Key said | ENGLAND TEAM 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में तीनों मैच हारे, जोस बटलर ने दिया इस्तीफा, ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

ENGLAND TEAM ICC Champions Trophy 2025

HighlightsENGLAND TEAM ICC Champions Trophy 2025: 2022 से इंग्लैंड ने 35 में से 32 टेस्ट जीते हैं। ENGLAND TEAM ICC Champions Trophy 2025: वनडे टीम में जोश का संचार करने की क्षमता है जो उसने टेस्ट टीम के साथ किया।ENGLAND TEAM ICC Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ जून से अगस्त तक होने वाली पांच टेस्ट की श्रृंखला तक फिट हो जायेंगे।

ENGLAND TEAM ICC Champions Trophy 2025:जोस बटलर के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स सीमित ओवरों के प्रारूप में अगले कप्तान हो सकते हैं और ईसीबी के निदेशक रॉब की ने कहा कि खुद को ‘अविश्वसनीय रणनीतिकार’ साबित कर चुके इस करिश्माई हरफनमौला के नाम पर विचार नहीं करने वाला मूर्ख ही होगा । चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाले के बाद बटलर ने टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले भारत में श्रृंखला में भी उसे पराजय मिली।

तैतीस बरस के स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर थे । उन्होंने 2023 विश्व कप के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेली है जब उन्होंने इस प्रारूप से विदा लेने का अपना फैसला वापिस ले लिया था । इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड में पुरूष क्रिकेट निदेशक की ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ बेन स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से है ।

उसके नाम पर विचार नहीं करने वाला मूर्ख होगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘वह अविश्वसनीय रूप से अच्छा रणनीतिकार है जो हमने टेस्ट क्रिकेट में देखा । वह खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा पाता है । वह ऐसा इंसान है जो दबाव के हालात में खिलाड़ियों की ढाल बनकर उन्हें खुद पर भरोसा रखने में मदद करता है ।’

स्टोक्स इस समय अबुधाबी में इंग्लैंड लायंस अभ्यास समूह के साथ हैं और भारत के खिलाफ जून से अगस्त तक होने वाली पांच टेस्ट की श्रृंखला तक फिट हो जायेंगे। इस समय यूएई में मौजूद की का मानना है कि स्टोक्स में वनडे टीम में जोश का संचार करने की क्षमता है जो उसने टेस्ट टीम के साथ किया।

स्टोक्स का कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ भी अच्छा तालमेल है जिससे उनकी दावेदारी को बल मिलता है । वैसे मैकुलम के सीमित ओवरों का प्रभार भी संभालने के बाद से इंग्लैंड ने 11 में से 10 मैच गंवाये हैं। वहीं 2022 से इंग्लैंड ने 35 में से 32 टेस्ट जीते हैं।

Open in app