IPL 2023: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कही दिल छू लेने वाली बात, बोले- पैसों के लिए नहीं खेलता

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए थे। हैरी ब्रूक इस साल आईपीएल-2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगें। सनराइजर्स ने मिनी ऑक्शन में हैरी ब्रूक को 13 करोड़ 25 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

By शिवेंद्र राय | Published: January 24, 2023 5:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देसनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं हैरी ब्रूक13.25 करोड़ रुपये में सनराइजर्स ने अपने साथ जोड़ा थाइंग्लैंड के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज हैं हैरी ब्रूक

नई दिल्ली: इंग्लैंड के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कहा है कि आईपीएल का हिस्सा होना उनके लिए सपना पूरा होने जैसा है। आईपीएल-2023 के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को  13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इतनी बड़ी रकम मिलने के बारे में हैरी ब्रूक ने कहा है कि उन्हें यह स्‍वीकार करने में काफी समय लगा कि उन्‍हें ऑक्‍शन में इतनी बड़ी रकम मिली है।

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने डेली मेल से बात करते हुए कहा, "मैं पैसों से प्रेरित नहीं हूं। यकीनन यह अच्छी बात है। लेकिन, मैं सिर्फ सर्वश्रेष्ठ टीमों के लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं। आईपीएल मेरे लिए एक बड़ा सपना था और इतना पैसा मिलना बोनस की तरह है। मुझे बैटिंग करना पसंद है, इसलिए मैं क्रिकेट खेलता हूं न कि पैसे के लिए। मैंने पाकिस्तान में स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेला और वर्ल्‍ड कप भारत में होना है। आईपीएल के जरिए स्पिन गेंदबाजी की चुनौती का सामना करने का मौका मिलेगा। इससे वर्ल्‍ड कप की तैयारी बेहतर तरीके से हो सकेगी।"

23 साल के हैरी ब्रूक ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और बहुत ही कम समय में इस खिलाड़ी ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक अब तक चार टेस्ट और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं। हैरी ब्रूक ने चार टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 80 के औसत से 480 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 153 रहा है।

अगर टी20 मैचों की बात की जाए तो ब्रूक ने 20 मैचों की 17 पारियों में 372 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 81 रहा है। बता दें कि दिसंबर 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए हैरी ब्रूक को आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ अवार्ड भी दिया गया है। इस पुरस्कार की रेस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी शामिल थे लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए  हैरी ब्रूक ने ये पुरस्कार अपने नाम किया। 

टॅग्स :आईपीएल 2023सनराइजर्स हैदराबादआईसीसीआईसीसी अवॉर्ड्सबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या