इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुश्किल में भारत-ए, 421 रन के लक्ष्य के जवाब में 11 रन पर गंवाए 3 विकेट

India A: भारत ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुश्किल में फंस गई है, 421 रन के लक्ष्य के जवाब में गंवाए 11 रन पर 3 विकेट

By भाषा | Published: July 19, 2018 10:31 AM2018-07-19T10:31:00+5:302018-07-19T10:31:00+5:30

England Lions close to victory vs India A in Worcester | इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुश्किल में भारत-ए, 421 रन के लक्ष्य के जवाब में 11 रन पर गंवाए 3 विकेट

सैम कूरन

googleNewsNext

वोर्सेस्टर, 18 जुलाई: इंग्लैंड लायंस ने चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को भारत ए के खिलाफ अपना शिकंजा कस दिया। जीत के लिए 421 रन के लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी में भारत-ए के तीन विकेट महज 11 रन पर गिर गए। अभी भारत-ए को जीत के लिए 410 रन की और जरूरत है जबकि उसके पास सात ही विकेट बाकी हैं। भारत की दूसरी पारी में मुरली विजय और पृथ्वी शॉ जीरो पर आउट हुए जबकि शाहबाद नदीम 10 रन बनाकर आउट हुए।

पहली पारी में 423 रन बनाने के बाद इंग्लैंड-ए ने दूसरे दिन भारत को 197 रन पर समेट दिया और फिर 5 विकेट पर 194 रन बनाते हुए जीत के लिए 421 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

सैम कूरन की घातक गेंदबाजी के आगे अपने दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 144 रन से आगे खेलते हुए भारत ए की टीम 189/4 के स्कोर से 197 रन पर सिमट गई। उसके लिए अजिंक्य रहाणे ने 49 और ऋषभ पंत ने 58 रन बनाए। दोनों ने 45 रन की साझेदारी करते हुए भारत ए को 189 रन तक पहुंचाया। कूरन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर 5 विकेट झटके।

पंत को क्रिस वोक्स ने आउट किया। पंत ने 111 गेंद की पारी में छह चौके लगाए। अगले ओवर में रहाणे को सैम कुरन ने पविलियन भेजा। निचले क्रम के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके।

इंग्लैंड लायंस की दूसरी पारी में डेविड मालान (56) और रोरी बर्न्स (38) ने 47 रन की साझेदारी की। 

Open in app