SL Vs ENG: लीच की बदौलत इंग्लैंड ने किया बड़ा कमाल, 17 साल बाद श्रीलंका में जीती टेस्ट सीरीज

खेल के आखिरी दिन 7 विकेट पर 226 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को आठवां झटका निरोशन डिकवेल (35) के रूप में लगा।

By विनीत कुमार | Published: November 18, 2018 11:16 AM

Open in App

नई दिल्ली: बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जैक लीच (83/5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को पल्लेकेले में रविवार को 57 रनों से हराते हुए सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने श्रीलंका में 17 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है। श्रीलंका को इंग्लिश टीम आखिरी बार उसी के घर में 2001 में हराया था। साथ ही यह श्रीलंका में इंग्लैंड की पहली टेस्ट सीरीज जीत भी थी।

बहरहाल, श्रीलंका को चौथी पारी में 301 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम पांचवें और आखिरी दिन पहले ही सत्र में 243 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से अपना केवल तीसरा टेस्ट खेल रहे लीच ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 83 रन देकर 5 विकेट झटके।

वहीं, मोइन अली ने भी 4 विकेट झटके। एक सफलता आदिल राशिद को मिली। लीच ने इस मैच की पहली पारी में भी तीन विकेट झटके थे जिसकी बदौलत श्रीलंकाई पारी 336 पर सिमटी।

खेल के आखिरी दिन 7 विकेट पर 226 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को आठवां झटका निरोशन डिकवेल (35) के रूप में लगा। मोइन ने उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर मोइन ने कप्तान सुरंगा लकमल (0) को बोल्ड कर 9वां झटका दे दिया। लीच ने आखिरी विकेट के रूप में मलिंडा पुशपाकुमारा को अपनी ही गेंद पर कैच कर इंग्लैंड की झोली में मैच डाल दिया। अकिल धनंजय 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका की हार चौथे ही दिन टी-ब्रेक के बाद लगभग तय हो चली थी जब मोइन ने एंजेलो मैथ्यूज (88) को पगबाधा दिया। हालांकि, बारिश के कारण चौथे दिन आखिरी कुछ ओवरों का खेल नहीं हो सका और श्रीलंका हार को एक दिन और टालने में कामयाब रहा। लीच ने श्रीलंका की दूसरी पारी में कुशल सिल्वा (4), धनंजय डि सिल्वा (1), कुशल मेंडिस (1), दिलरुवान परेरा (2) और मलिंडा के विकेट हासिल किये।

बता दें कि इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 290 रन बनाये थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने 336 रन बनाते हुए पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 346 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 301 का लक्ष्य रखा।

इंग्लैंड ने सीरीज का पहला टेस्ट गॉल में 211 रनों से अपना नाम किया था। अब तीसरा और आखिरी मैच कोलंबो में 23 नवंबर से खेला जाना है।

टॅग्स :मोईन अलीश्री लंकाइंग्लैंडएंजेलो मैथ्यूज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या