भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, मैदान में उतरेंगे ये 11 खिलाड़ी

England Playing XI: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 1, 2018 11:59 IST2018-08-01T11:59:38+5:302018-08-01T11:59:38+5:30

England announces their Playing XI for First Test vs India at Edgbaston | भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, मैदान में उतरेंगे ये 11 खिलाड़ी

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित

एजबेस्टन, 01 अगस्त: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच से एक दिन पहले ही कर दी है। दो साल टेस्ट टीम में वापसी करने वाले स्पिनर आदिल राशिद को तमाम आलोचनाओं के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। ज्योफ्री बॉयकॉट और माइकल वॉन जैसे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने राशिद को टेस्ट टीम में चुने जाने की आलोचना की थी।

पहले टेस्ट के लिए घोषित 13 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर मोईन अली और युवा गेंदबाज जेमी पोर्टर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। पहले टेस्ट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। 

पिछले साल ब्रिस्टल में नाइट क्लब में मारपीट के बाद उपकप्तानी पद से बेन स्टोक्स के हटाए जाने के बाद से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ही ये जिम्मेदारी निभा रहे थे लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में अब जोस बटलर को उपकप्तान बनाकर इंग्लैंड ने भविष्य की योजनाओं के संकेत दे दिए हैं। 

जो रूट की कप्तानी वाली इस टीम में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज डेविड मलान को बरकरार रखा गया है। साथ ही ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कूरन को जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ नई गेंद से शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम कूरन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन। 

Open in app