ENG vs WI: जो डेनली को दूसरे टेस्ट से बाहर किए जाने पर भड़के पीटरसन, कहा, 'उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ'

Kevin Pietersen, Joe Denly: पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड की दूसरे टेस्ट की टीम से जो डेनली को बाहर किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा उनके साथ जैसा बर्ताव किया गया वह वास्तव में दुखद है

By भाषा | Updated: July 17, 2020 14:23 IST2020-07-17T14:23:59+5:302020-07-17T14:23:59+5:30

ENG vs WI: Joe Denly's handling was atrocious, Says Kevin Pietersen | ENG vs WI: जो डेनली को दूसरे टेस्ट से बाहर किए जाने पर भड़के पीटरसन, कहा, 'उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ'

केविन पीटरसन ने कहा कि इंग्लैंड टीम ने जो डेनली से खराब बर्ताव किया (File Photo)

Highlightsडेनली के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, खासकर 100 गेंद खेलने के लिए कहा जाना काफी दुखद है: पीटरसनमैं इंग्लैंड के लिए भी उनके साथ खेला हूं। वह आक्रामक बल्लेबाज हैं और उनके पास हर तरह के शॉट हैं: पीटरसन

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि जो डेनली के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ और इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद जिस तरह से टीम से बाहर किया गया वह ‘वास्तव में काफी दुखद’ है। इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट खेलने वाले 34 साल के डेनली ने साउथम्पटन में पहले टेस्ट में 18 और 29 रन बनाये थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

इंग्लैंड के खेमे से ऐसी खबरें आयी कि टीम प्रबंधन द्वारा उन्हें लगातार 100 गेंद खेलने के लिए कहा जाता था। पीटरसन ने ‘बेटवे’ पर लिखा, ‘‘डेनली के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, खासकर टीम प्रबंधन द्वारा 100 गेंद खेलने के लिए कहा जाना काफी दुखद है।’’

जो डेनली का हाल देखकर हैरान हूं: केविन पीटरसन

इंग्लैंड के लिए 47.28 की औसत से 8181 रन बनाने वाले पीटरसन ने कहा, ‘‘मैंने डेनली को बिग बैश (ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग) टूर्नामेंट में दो सत्र पहले देखा था। वह मैदान में आते ही बड़े शॉट खेलने लगते थे। मेरी टीम मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी उनका यह हाल देखकर आश्चर्यचकित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड के लिए भी उनके साथ खेला हूं। वह आक्रामक बल्लेबाज हैं और उनके पास हर तरह के शॉट हैं।’’ पीटरसन ने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि उन्हें खुलकर खेलने की छूट मिले। वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो फिर टेस्ट टीम से उनकी छुट्टी करिये लेकिन 100 गेंद खेलने के लिए कहना और ऐसा नहीं करने पर टीम से बाहर करना दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ 

Open in app