ENG vs WI: पूर्व तेज गेंदबाज ने की जमकर तारीफ, बेन स्टोक्स को बताया भविष्य का महानतम क्रिकेटर

ENG vs WI: बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 176 रन की शानदार पारी खेली थी...

By भाषा | Published: July 19, 2020 5:14 PM

Open in App

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डॉमिनिक कॉर्क मानते हैं कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स देश के महानतम क्रिकेटरों में से एक बनेगा। पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप जीत के नायक स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में 176 रन की शानदार पारी खेली जिससे टीम ने नौ विकेट पर 469 रन के मजबूत स्कोर पर पहली पारी घोषित की।

कॉर्क ने स्काई स्पोर्ट्स के शो ‘द क्रिकेट डिबेट’ में कहा, ‘‘मेरा सच में मानना है कि वह अपने काम करने के तरीके से बेहतर बन सकता है। वह बल्लेबाजी करना चाहता है, वह गेंदबाजी करना चाहता है, वह अपने खेल पर काम करना चाहता है, वह बेहतर होना चाहता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि वह अपनी गेंदबाजी पर भी काफी ज्यादा मेहनत करता है। मुझे इस खिलाड़ी को देखकर लग रहा है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ही नहीं बल्कि हमारे पास जितने भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हुए हैं, उसमें से एक बनेगा। मैं उसे इतना ऊंचा आंकता हूं।’’

पूर्व तेज गेंदबाज को लगता है कि तीन साल पहले ब्रिस्टल बार में लड़ाई की घटना के बाद इस विश्व कप नायक के लिये चीजें बेहतर ही हुई हैं। पिछले साल स्टोक्स ने खुद कहा था कि उस घटना और उससे जुड़े मामले उनके लिये सबसे अच्छा सबक रहा जिसके कारण उनके करियर के 15 महीने खराब हुए और इनके बाद वह खुद को बेहतर बनाने में सफल रहे।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रवि बोपारा ने भी स्टोक्स के रवैये में शानदार बदलाव की बात की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बेन में निश्चित रूप से बदलाव हुआ है। उसने गलती की और उनसे काफी कुछ सीखा। वह अब मजबूत क्रिकेटर लगता है।’’

बोपारा ने कहा, ‘‘वह आक्रामक व्यक्तित्व वाला है और हमेशा से रहा है, यहां तक कि वह होटल के कमरे में प्लेस्टेशन भी खेल रहा होता है तो वह ऐसा ही होता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन टीम में उसकी बतौर ऑलराउंडर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, वह बल्ले और गेंद से प्रभाव डाल रहा है, इंग्लैंड के लिये मैच जीत रहा है और जब से इंग्लैंड ने उसे अपने मुख्य खिलाड़ी के तौर पर देखना शुरू किया है तब से उसका रवैया भी बदल गया है। ’’ वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में शुरुआती मैच में जीत हासिल कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना रखी है। भाषा नमिता पंत पंत

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमबेन स्टोक्सवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या