ENG vs WI, 3rd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने ठोका टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक, 45 में से 10 गेंदों पर बाउंड्री

ENG vs WI, 3rd Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 25, 2020 5:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देमैनचेस्टर में खेला जा रहा इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट।स्टुअर्ट ब्रॉड ने महज 33 गेंदों में जड़ा अर्धशतक।मैनचेस्टर में ब्रॉड के टेस्ट करियर की सबसे तेज फिफ्टी।

ENG vs WI, 3rd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में 45 का सामना किया। इस दौरान ब्रॉड ने 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक ठोका, जो महज 33 गेंदों में पूरा हुआ।

टेस्ट में ब्रॉड का सबसे तेज अर्धशतक-

33 बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर 202041 बनाम साउथ अफ्रीका, लीड्स 200843 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 200945 बनाम साउथ अफ्रीका, लॉर्ड्स 2017

ब्रॉड ने इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया।

इंग्लैंड की ओर से अब तक इयान बॉथम ने सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी लगाई है। बॉथम ने ये कारनामा 1981/82 में भारत के खिलाफ दिल्ली में किया था। टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वालों की फेहरिस्त में ब्रॉड संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं।

टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले-

28 इयान बॉथम बनाम भारत, दिल्ली 1981/8232 इयान बॉथम बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल 198633 एलन लैंब बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 1991/9233 एंड्रू फ्लिंटॉफ बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन 2001/0233 स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर 2020

डोम बेस के साथ 76 रन की साझेदारी

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में अपने 8 विकेट 280 रन पर गंवा दिए थे। यहां से स्टुअर्ट ब्रॉड (62) ने तूफानी पारी खेलते हुए  डोम बेस के साथ 76 रन की साझेदारी की, जिसने दम पर इंग्लैंड ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 

इंग्लैंड की पहली पारी 369 पर सिमटी

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 91 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच को 4 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा शैनन गैब्रियल-रोस्टन चेज ने 2-2, जबकि जेसन होल्डर ने 1 शिकार किया।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमस्टुअर्ट ब्रॉडवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजेसन होल्डरजो रूटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या