ENG vs WI, 2nd Test: 312 गेंदों में शतक पूरा करने पर डोमिनिक सिब्ली की आलोचना, पूर्व कप्तान ने इस तरह किया बचाव

ENG vs WI, 2nd Test: इंग्लैंड के ओपनर डोमिनिक सिब्ली दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने के बावजूद आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं...

By भाषा | Published: July 18, 2020 8:36 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धीमी गति से शतकीय पारी खेलने पर आलोचना का सामना कर रहे डोमिनिक सिब्ली का बचाव करते हुए पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि इंग्लैंड को ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है।

इस 24 साल के बल्लेबाज ने 312 गेंद में शतक पूरा किया जो नवंबर 2014 के बाद टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे धीमा शतक है। बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 312 गेंद में ही शतक लगाया था। सिब्ली ने 372 गेंद की पारी में 120 रन बनाये।

वान ने ‘विजडन’ से कहा, ‘‘इंग्लैंड की टीम का अनुसरण करना मजेदार है क्योंकि जब वे तेजी से रन बनाते हैं तब हम उनकी आलोचना करते है और अब सोशल मीडिया पर सिबले की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह इंग्लैंड की इस टीम के लिए बिल्कुल सही बल्लेबाज हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसकी लंबे समय से इंग्लैंड को जरूरत थी। ऐसा बल्लेबाज जो क्रीज पर रूकना चाहता हो, अपने विकेट की कीमत समझे और लंबे समय तब बल्लेबाजी करे।’’

इंग्लैंड के लिए 82 टेस्ट और 86 एकदिवसीय खेलने वाले वान ने कहा कि सिब्ली को अपने खेल में बदलाव नहीं करना चाहिए और इस युवा बल्लेबाज को तेजी से खेलने वाले बल्लेबाजों के लिए नींव रखने का श्रेय दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘सिबले टीम में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और ओली पोप जैसे खुलकर खेलने वाले बल्लेबाज को मजबूत नींव प्रदान करते है। उन्हें अपने खेल के मुताबिक बल्लेबाजी करने के लिए काफी श्रेय दिया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उन्हें बदलाव की जरूरत है।’’

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजो रूटजेसन होल्डरक्रिकेटबेन स्टोक्सरोस्टन चेज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या