ENG vs IND: टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने गिल, गैरी सोबर्स को पीछे छोड़कर बनाया रिकॉर्ड

गिल, जिन्होंने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले श्रृंखला में 722 रन बनाए थे, ने मैच में अपना पहला रन बनाकर सोबर्स को पीछे छोड़ दिया।

By रुस्तम राणा | Updated: July 31, 2025 19:23 IST2025-07-31T19:23:16+5:302025-07-31T19:23:16+5:30

ENG vs IND: Gill became the captain who scored the most runs in a Test series, leaving behind Gary Sobers and created a record | ENG vs IND: टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने गिल, गैरी सोबर्स को पीछे छोड़कर बनाया रिकॉर्ड

ENG vs IND: टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने गिल, गैरी सोबर्स को पीछे छोड़कर बनाया रिकॉर्ड

ENG vs IND, 5th Test:शुभमन गिल ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के महान गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में मेहमान कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया। गिल, जिन्होंने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले श्रृंखला में 722 रन बनाए थे, ने मैच में अपना पहला रन बनाकर सोबर्स को पीछे छोड़ दिया।

सोबर्स ने 1966 में आयोजित विजडन ट्रॉफी के दौरान आठ पारियों में 722 रन बनाए थे। उस श्रृंखला में उनका औसत 103.14 का रहा और उन्होंने तीन शतक और दो अर्द्धशतक बनाए। इंग्लैंड में किसी टेस्ट श्रृंखला में किसी मेहमान कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वालों की शीर्ष पांच सूची में ग्रीम स्मिथ, एलन बॉर्डर और विराट कोहली शामिल हैं।

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में किसी मेहमान कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन

शुभमन गिल (भारत) - 9 पारियों में 728 रन (2025)
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) - 8 पारियों में 722 रन (1966)
ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) - 9 पारियों में 714 रन (2003)
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) - 11 पारियों में 597 रन (1985)
विराट कोहली (भारत) - 10 पारियों में 593 रन (2018)

Open in app