वनडे इतिहास में इंग्लैंड ने लगातार सातवीं बार बनाया 300+ का स्कोर, इस टीम को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में बांग्लादेश को 106 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की।

By सुमित राय | Published: June 09, 2019 1:29 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दर्ज की वर्ल्ड कप में दूसरी जीत।टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने छह विकेट पर 386 रन बनाए।यह लगातार सातवां मैच था जिसमें इंग्लिश टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की 153 रन की आकर्षक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में बांग्लादेश को 106 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। रॉय ने 121 गेंद की पारी के दौरान पांच छक्के जड़े और 14 चौके लगाए। उनकी और बाद में जोस बटलर की शानदार स्ट्रोक से भरी 64 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने छह विकेट पर 386 रन बनाए।

पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार मैचों में 300+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब इंग्लैंड के नाम हो गया। यह लगातार सातवां मैच था जिसमें इंग्लिश टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के चार मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए। उसके बाद विश्व कप में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और अब बांग्लादेश के खिलाफ 300 से ज्यादा स्कोर बनाया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम था, जिसने फरवरी 2007 से लेकर मार्च 2007 के बीच लगातार छह बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाए थे। इसके बाद उसने चार बार 2007 के वर्ल्ड कप में 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। लगातार 300 से ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई टीम तीसरे नंबर पर है, जिसने साल 2006 में लगातार पांच बार 300+ का स्कोर बनाया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 386 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन (121) की शतकीय पारी के बावजूद 48.5 ओवर में 280 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपक्रिकेट रिकॉर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमजेसन रॉयजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या