ENG vs AUS Ashes 2023: टेस्ट में पोप बनाम नाथन, 4 पारी में 22 रन देकर 3 बार किया आउट, 22 साल से इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीती ऑस्ट्रेलिया टीम!

ENG vs AUS Ashes 2023:इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी के अनुकूल हालात को देखते हुए यह फैसला लिया। इंग्लैंड ने टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 16, 2023 06:05 PM2023-06-16T18:05:31+5:302023-06-16T19:08:24+5:30

ENG vs AUS Ashes 2023 Ollie Pope vs Nathan Lyon in Tests Inns- 4, Runs- 22, Balls- 53, Dismissals- 3 Australia team has not won Ashes in England 22 years | ENG vs AUS Ashes 2023: टेस्ट में पोप बनाम नाथन, 4 पारी में 22 रन देकर 3 बार किया आउट, 22 साल से इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीती ऑस्ट्रेलिया टीम!

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

googleNewsNext
Highlightsबेन स्टोक्स का फैसला सही साबित हो रहा है। इंग्लैंड ने लंच तक 26.4 ओवर में तीन विकेट पर 124 रन बना लिए हैं।ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड एक-एक विकेट झटक चुके हैं।

ENG vs AUS Ashes 2023: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। बेन स्टोक्स का फैसला सही साबित हो रहा है। इंग्लैंड ने लंच तक 26.4 ओवर में तीन विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड एक-एक विकेट झटक चुके हैं।

लियोन ने एक बार फिर से ओली पोप को आउट किया। इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के शुरुआती मैच में शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सत्र में ‘बाजबॉल’ रणनीति को पूरी तरह लागू करने की जगह सावधानी से बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया।

टेस्ट में ओली पोप बनाम नाथन लियोनः

पारी: 4

 रनः 22

बॉल्स: 53

आउट: 3

औसत: 7.33

4s/6s: 1/0

इंग्लैंड ने इस दौरान ज्यादा आक्रामक रुख अख्तियार नहीं किया और सत्र में 12 चौके लगाने के साथ दौड़ कर रन चुराने पर जोर दिया। एजबस्टन में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर हालांकि लंच पर जाते समय ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी हैं क्योंकि स्कॉट बोलैंड ने सत्र की आखिरी गेंद पर जैक क्राउली (61) को चलता किया।

इस समय जो रूट 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैड ने बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन चोट से वापसी कर रहे जोश हेजलवुड ने पारी के चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करवाया।

मैच की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका जड़ने वाले क्राउली ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान ओली पोप (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी करायी। इंग्लैंड के उपकप्तान पोप को अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने पगबाधा किया।

कमिंस के खिलाफ क्राउली के चौके से इंग्लैंड ने 21वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। एजबेस्टन में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मोईन अली टेस्ट संन्यास से वापसी करते हुए करीब दो साल में पहला टेस्ट खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की जगह हेजलवुड को चुना है। वह कमिंस और बोलैंड के साथ तेज आक्रमण की कमान संभाल रहे है। आस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद से इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला नहीं जीती है लेकिन हाल ही में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियन बनी है।

Open in app