ENG vs AUS Ashes 2023: पहले मैच में फिर फेल हुए वार्नर, ब्रॉड ने किया बोल्ड, 15 बार हो चुके हैं शिकार!, देखें आंकड़े

ENG vs AUS Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 163 टेस्ट में 584 विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड ने एशेज टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच के पहले दिन 8 विकेट पर 383 रन बनाकर घोषित किए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 17, 2023 04:29 PM2023-06-17T16:29:35+5:302023-06-17T16:31:09+5:30

ENG vs AUS Ashes 2023 David Warner vs Stuart Broad in Tests Runs 397 Balls 734 Dismissals 15 Avg 26-46 In England Runs 158 Balls  329 Dismissals 9 see list | ENG vs AUS Ashes 2023: पहले मैच में फिर फेल हुए वार्नर, ब्रॉड ने किया बोल्ड, 15 बार हो चुके हैं शिकार!, देखें आंकड़े

एस ब्रॉड ने दो गेंद पर दो विकेट निकाले। 

googleNewsNext
Highlightsदूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही।एस ब्रॉड ने दो गेंद पर दो विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलिया के 39 रन पर दो विकेट गिर चुके है।

ENG vs AUS Ashes 2023: एशेज टेस्ट सीरीज में डेविड वार्नर फिर से मात खा गए। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वार्नर काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड में वार्नर का औसत 17.55 है। पहले मैच में वार्नर कुख खास नहीं कर सके और 27 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। 

स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 163 टेस्ट में 584 विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड ने एशेज टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच के पहले दिन 8 विकेट पर 383 रन बनाकर घोषित किए। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और ब्रॉड ने दो गेंद पर दो विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलिया के 39 रन पर दो विकेट गिर चुके है।

इंग्लैंड टीम ने  ‘बाजबॉल’ रणनीति को पूरी तरह लागू करने की जगह सावधानी से बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया। ब्रुक बदकिस्मत रहे कि गेंद उनकी जांघ पर लगने के बाद हवा में उछली और टप्पा खाने के बाद टर्न लेती हुई विकेटों से टकरा गयी। आस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद से इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीती है लेकिन हाल ही में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियन बनी है।

टेस्ट में डेविड वार्नर बनाम स्टुअर्ट ब्रॉडः

 रनः 397

गेंद: 734

आउट: 15

औसत: 26.46

इंग्लैंड मेंः

रनः 158

बॉल्स: 329

आउट: 9

औसत: 17.55।

एशेज में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाजः

19 - ग्लेन मैक्ग्रा - माइकल आथर्टन

18 - एलेक बेडसर - आर्थर मॉरिस

15 - ह्यूग ट्रंबल - टॉम हेवर्ड

15 - स्टुअर्ट ब्रॉड - डेविड वॉर्नर

 

Open in app