ENG vs AUS, 3rd T20I: सीरीज में बना चुके सर्वाधिक रन, आखिरी टी20 मैच में इस वजह से नहीं खेलेंग जोस बटलर

ENG vs AUS, 3rd T20I: ऐजिस बाउल में अंतिम टी20 के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये मैनचेस्टर जाएंगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 07, 2020 3:26 PM

Open in App
ठळक मुद्दे3 मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका इंग्लैंड।आखिरी मुकाबले में नहीं खेलेंगे जोस बटलर।जोस बटलर ने सीरीज में बनाए सर्वाधिक 121 रन।

England vs Australia, 3rd T20I: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।

दूसरे टी20 मैच में खेली नाबाद 77 रन की पारी

इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टी20 में नाबाद 77 रन बनाकर अपनी टीम की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह इंग्लैंड के जैव सुरक्षित वातावरण से निकलकर अपने परिवार के पास चले गए थे।

सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बटलर

जोस बटलर इस टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बटलर ने 2 मैचों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से कुल 121 रन बनाए हैं। वहीं डेविड मलान 108 रन बना चुके हैं। आरोन फिंच (86) इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज। स्क्रीनशॉट- www.cricbuzz.com

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐजिस बाउल में मंगलवार को होने वाले अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।’’

इंग्लैंड तीन मैचों की शृंखला में अभी 2-0 से आगे है। टेस्ट टीम के सदस्य के रूप में बटलर ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट शृंखलाओं के लिये दो महीने जैव सुरक्षित वातावरण में बिताये। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम से जुड़ गए।

बयान में कहा, ‘‘बटलर शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से पूर्व गुरुवार को जैव सुरक्षित वातावरण में वापस आ जाएंगे लेकिन इससे पहले उनके परीक्षण होंगे।’’

3 मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले इंग्लैंड अपने नाम कर चुका है।

इंग्लैंड ने कब्जाई 2-0 से सीरीज

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथम्पटन में 6 सितंबर को दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज 2-0 से कब्जा ली है।  

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 18.5 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सीरीज का आखिरी मैच 8 सितंबर को खेला जाना है।

टॅग्स :जोस बटलरइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या