इंग्लैंड की महिला टेस्ट क्रिकेट ऐलीन ऐश आज अपना 107वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐलीन व्हेलन के नाम से भी जानी जाने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर का जन्म 30 अक्टूबर 1911 को हाईबरी लंदन में हुआ था।
ऐलीन ऐश ने इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू जून 1937 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 7 टेस्ट खेले और 10 विकेट झटके।
विशेषज्ञ गेंदबाज रहीं ऐलीन को अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेलने के बाद दूसरे विश्व युद्ध की वजह से अपना अगला टेस्ट मैच खेलने के लिए 12 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था। ऐलीन को दोबारा टेस्ट खेलने का मौका 1949 में मिला और तब उन्होंने चार टेस्ट मैच और खेले।
2011 में, ऐश 100 साल तक जीवित रहने वाली पहली महिला टेस्ट क्रिकेटर बनी थीं। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने इस अवसर पर उन्हें आजीवन सदस्यता देकर सम्मानित किया था। दक्षिण अफ्रीका के 95 साल के जॉन वाटकिंग, सबसे उम्रदराज जीवित पुरुष टेस्ट क्रिकेटर हैं।
जुलाई 2017, में 105 साल की उम्र में ऐलीन को 2017 के फाइनल के शुभांरभ के संकेत के तौर पर लॉर्ड्स की बालकनी में उन्होंने घंटा बजाने के लिए आमंत्रित किया गया था।
नाइट्स ने ऐलीन से मुलाकात के बारे में कहा कि वह उन सबसे बेहतरीन महिलाओं में से एक हैं जिनसे वह अपने जीवन में मिली हैं। नाइट्स ने ये भी बताया कि वह ये देखकर हैरान हैं कि ऐलीन हर हफ्ते योग करती हैं।