एबी डिविलियर्स के बाद इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास, दो देशों के लिए खेला क्रिकेट

Ed Joyce: एबी डिविलियर्स के बाद दो देशों के लिए क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने लिया संन्यास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 25, 2018 12:23 PM2018-05-25T12:23:42+5:302018-05-25T12:23:42+5:30

Ed Joyce Announces Retirement from All Forms of Cricket with immediate effect | एबी डिविलियर्स के बाद इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास, दो देशों के लिए खेला क्रिकेट

एड जॉयसे ने लिया क्रिकेट से संन्यास

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 मई: दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के संन्यास के एक दिन बाद ही एक और क्रिकेटर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आयरलैंड के क्रिकेटरर एड जॉयसे ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया। एड जॉयसे इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ आयरलैंड के पहले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में खेले थे। जॉयसे ने अपने करियर में 78 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।

39 वर्षीय जॉयसे क्रिकेट इतिहास के उन दस क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने दो देशों का प्रतिनिधित्व किया। जॉयसे ने आयरलैंड के लिए 61 वनडे खेलने के साथ ही 2006 और 2007 के बीच इंग्लैंड के लिए भी 17 वनडे खेले। जॉयसे इसके अलावा इंग्लैंड के लिए दो टी20 मैच भी खेले। 

जॉयसे ने आयरलैंड के लिए 61 वनडे में 2151 रन बनाए और वह आयलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उनका उच्चतम स्कोर 160 रन है जो उन्हें 2016 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। इंग्लैंड के लिए 17 वनडे में जॉयसे ने 471 रन बनाए।

एड जॉयसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में काफी कामयाब रहे और उन्होंने 255 प्रथम श्रेणी मैचों में 47 शतकों की मदद से 18461 रन बनाए। जॉयसे मेरिलबोन क्रिकेट क्लब, मिडिलसेक्स और ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेले हैं।



1999 में अपना करियर शुरू करने वाले जॉयसे ने आयरलैंड के लिए 2011 और 2015 का वर्ल्ड कप खेला। अपने संन्यास के फैसले पर जॉयसे ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब खेलना रोककर एक नया अध्याय शुरू करने का सही समय है। पाकिस्तान के खिलाफ हालिया टेस्ट मैच के दिन अविश्वसनीय थे और प्रोफेशनल क्रिकेट में मेरे आखिरी मैच के लिए परफेक्ट मैच था।'

Open in app