‘द हंड्रेड’ के पहले ही सीजन में रद्द हुआ खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, जानिए क्या रही वजह

By भाषा | Updated: May 5, 2020 12:54 IST2020-05-05T12:54:43+5:302020-05-05T12:54:43+5:30

ECB cancels contracts of players signed up for 'The Hundred' | ‘द हंड्रेड’ के पहले ही सीजन में रद्द हुआ खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, जानिए क्या रही वजह

‘द हंड्रेड’ के पहले ही सीजन में रद्द हुआ खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, जानिए क्या रही वजह

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के पहले सत्र में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के करार रद्द कर दिये हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण अब यह टूर्नामेंट अगले साल होगा। 

प्रति टीम सौ गेंद के इस नये प्रारूप में आठ टीमों के बीच मैच 17 जुलाई से 15 अगस्त के बीच खेले जाने थे। पुरुष वर्ग में टीमों ने अपने खिलाड़ी भी अक्टूबर में ड्राफ्ट के जरिये चुन लिये थे जबकि महिला टीमों का चयन अभी नहीं हुआ था। 

ईसीबी के बयान के हवाले से बीबीसी ने कहा, ‘‘हम इसकी पुष्टि करते हैं कि इस टूर्नामेंट से जुड़े सभी खिलाड़ियों के करार रद्द कर दिये गए हैं। खिलाड़ियों को इस पत्र के जरिये सूचना दी गई है। हम अगले साल के लांच के लिये विभिन्न विकल्पों पर पीसीए के संपर्क में रहेंगे।’’

Open in app