सेंट किट्स, 02 सितंबर:कोलिन मुनरो और ड्वेन ब्रावो की दमदार बैटिंग की बदौलत ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने शनिवार को सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स को 46 रन से हरा दिया। मुनरो ने 50 गेंदों में 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि कप्तान ब्रावो ने सिर्फ 11 गेंदों में 37 रन की जोरदार पारी खेलते हुए ट्रिनबागो को 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 के स्कोर पर पहुंचा दिया। इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी।
ब्रावो 17वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे अल्जारी जोसेफ के एक ओवर में पांच छक्के जड़ते हुए ट्रिनबागो को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। पहले बैटिंग के लिए उतरी ट्रिनबागो के पहले दो विकेट 34 के स्कोर पर गिरने के बाद कोलिन मुनरो ने 50 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 76 रन की आतिशी पारी खेली। मुनरो के अलावा ट्रिनबागो के लिए ब्रैंडन मैकलम ने 33 गेंदों में 35 रन की पारी खेली।
देखें वीडियो: ड्वेन ब्रावो ने जोसेफ के एक ओवर में जड़े पांच छक्के
जीत के लिए मिले 200 रन के बड़े लक्ष्य के जवाब में सेंट किट्स एंडरसन फिलिप और फवाद अहमद की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन ही बना सका। उसके लिए इविन लुइस ने सबसे अधिक 52 रन की पारी खेली जबकि डेवोन थॉमस ने 23 और कॉर्लोस ब्रेथवेट ने 21 रन बनाए।
इस मैच का आकर्षण रही ब्रावो की पारी। उन्होंने नाइटराइडर्स की पारी के 19वें ओवर में अल्जारी जोसेफ के खिलाफ पहली गेंद चूकने के बाद अगली पांच गेंदों में जोरदार छक्के जड़ते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। ब्रावो ने 11 गेंदों में 5 छक्कें और 1 चौके की मदद से 37 रन की नाबाद पारी खेली।
ड्वेन ब्रावो की इस दमदार पारी और ट्रिनबोगा नाइटराइर्ड की जीत पर टीम के मालिक शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया में टीम की जमकर तारीफ की।