कोरोना से जंग में आगे आईं फर्राटा धाविका दुती चंद, जरूरतमंद लोगों को बांटा खाना

दुती चंद ने अभी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया है और विश्व एथलेटिक्स ने इस साल के अंत तक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया को रोक दिया है...

By भाषा | Published: May 10, 2020 06:22 PM2020-05-10T18:22:04+5:302020-05-10T18:22:04+5:30

Dutee Chand distributes 1000 food packets in her village amid lockdown | कोरोना से जंग में आगे आईं फर्राटा धाविका दुती चंद, जरूरतमंद लोगों को बांटा खाना

कोरोना से जंग में आगे आईं फर्राटा धाविका दुती चंद, जरूरतमंद लोगों को बांटा खाना

googleNewsNext

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देते हुए भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद ने भुवनेश्वर से लगभग 70 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव के लोगों को खाने का पैकेट बांटे। दुती इस काम के लिए अधिकारियों से विशेष पास लेकर ओडिशा के जाजपुर जिले में अपने गाँव चाका गोपालपुर गयी।

दुती ने कहा, ‘‘इस लॉकडाउन से मेरे गाँव के लोगों को बहुत तकलीफ में है। मैं बस उनकी मदद करना चाहती थी। इसलिए, मैंने विशेष पास लिया और शुक्रवार को अपने गाँव पहुँचकर लगभग 1000 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। मैंने और मेरे परिवार ने गांव वालों को मेरी यात्रा के बारे में पहले ही बता दिया था। लोग मेरे घर आए और मैंने उन्हें खाने का पैकेट दिया।’’

चौबीस साल की दुती फिलहाल भुवनेश्वर की एक संस्था से ‘बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ की पढाई कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिर से वहां जाने की योजना बना रही हूं और गांव के लोगों को खाने के और पैकेट बाटूंगी। गांव में लगभग 5000 लोग है और अगली बार मैं वहां 2000 खाने के पैकेट लेकर जाऊंगी।’’

उन्होंने कहा कि इस काम में केआईआईटी के संस्थापक और सांसद अच्युता सामंत ने मदद की। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने केआईआईटी के संस्थापक से मदद के लिए संपर्क किया। मैंने अपने जेब से 50,000 रुपये खर्च किये और बाकी उनके मदद से संभव हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैंने क्वालीफाई कर लिया होता तो स्वाभाविक है कि यह मेरे लिए अच्छा होता। यह आसान नहीं है। लेकिन जब मैं उन मुस्कुराते हुए चेहरों को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है। गांव के बड़े बुजुर्गों ने मुझे ओलंपिक में पदक लाने के लिए आशीर्वाद दिया।’’

Open in app