हेरोइन रखने के आरोप में श्रीलंकाई क्रिकेटर गिरफ्तार, बोर्ड रद्द कर सकता है कॉन्ट्रैक्ट

Shehan Madushanka: हेरोइन रखने के आरोपों में गिरफ्तार श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनाका का करार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड रद्द कर सकता है

By भाषा | Published: May 26, 2020 1:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देमजिस्ट्रेट ने शेहान मदुशानाका को 2 जून तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया शेहान मदुशानाका को एक दोस्त के साथ ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था

कोलंबो: अपने पदार्पण एकदिवसीय मैच में हैट-ट्रिक लेने वाले श्रीलंका के क्रिकेटर शेहान मदुशानाका (Shehan Madushanka) को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) उनके अनुबंध को खत्म करने की योजना बना रहा है। मध्यम गति के इस तेज गेंदबाज और उसके एक दोस्त को 23 मई को मादक पदर्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उत्तर-पश्चिमी प्रांत के कुलियापिटिया में मजिस्ट्रेट ने उन्हें 2 जून तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया। एससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डिसिल्वा ने कहा, ‘‘हमें अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है। वह एक अनुबंधित खिलाड़ी है। अगर उन पर लगा आरोप साबित होता है तो हम उनके अनुबंध को रद्द करने की कार्रवाई करेंगे।’’

अपने वनडे डेब्यू में हैट-ट्रिक के बाद से नहीं खेल पाए हैं मदुशनाका

25 साल के इस गेंदबाज ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में हैट-ट्रिक ली थी। वह वनडे क्रिकेट में ऐसा करनामा करने वाले चौथे गेंदबाज बने थे। उन्होंने एक दिवसीय के अलावा दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है। 

उनकी वनडे हैट-ट्रिक के तीन शिकार थे मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन और महमुदुल्लाह। लेकिन इसके बाद से वह एक भी वनडे नहीं खेल पाए हैं।

वह इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ दो टी20 मैच भी खेले थे लेकिन चोट के कारण इसके बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाये।

श्रीलंका मंगलवार से कर्फ्यू में ढील देने जा रहा है लेकिन 20 मार्च से लागू प्रतिबंधों को तोड़ने के लिए पुलिस ने करीब 65000 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या