Google का लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन का अनोखा आइडिया, Doodle के जरिए घर बैठे खेलें क्रिकेट समेत अन्य लोकप्रिय गेम्स

Google Doodle games: गूगल ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान बोरियत की मार झेल रहे लोगों के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए अपने पुराने डूडल गेम्स की सीरीज जारी की है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 28, 2020 11:41 IST2020-04-28T11:41:46+5:302020-04-28T11:41:46+5:30

Doodle game celebrating cricket, as Google Doodle Comes up With throwback series of games Amid Covid-19 | Google का लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन का अनोखा आइडिया, Doodle के जरिए घर बैठे खेलें क्रिकेट समेत अन्य लोकप्रिय गेम्स

गूगल डूडल थ्रोबैक गेम सीरीज के तहत 2017 में आए क्रिकेट गेम को फिर से खेलने का मौका दिया है

Highlightsगूगल ने लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए अपने लोकप्रिय गेम्स की डूडल थ्रोबैक सीरीज शुरू की हैगूगल अपने डूडल गेम्स के जरिए लोगों को देर रहा है घर बैठे अपने पसंदीदा गेम्स खेलने का पंसद

कोरोना वायरस की वजह से देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है, जिसकी शुरुआत 25 मार्च से ही हो गई थी। कोरोना संकट से बचने के लिए लोग घरों में वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में लोगों को बोरियत से बचाने के लिए गूगल ने अनोखा तरीका अपनाया है। गूगल ने लोकप्रिय गेमों की डूडल थ्रोबैक सीरीज शुरू की है।

मंगलवार को गूगल का डूडल 2017 में लॉन्च किए गए क्रिकेट के खेल को लेकर था। डूडल पर जाने पर एक पॉप अप खुल रहा है, जिसमें लिथा है, 'गूगल के अतीत के डूडल्स के साथ घर पर रहें और खेलें: क्रिकेट (2017)'

गूगल ने लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए शुरू की खास डूडल गेम्स की सीरीज

गूगल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ''कोविड -19 का दुनिया भर के लोगों को प्रभावित करना जारी है, हर जगह लोग और परिवार घर पर अधिक समय बिता रहे हैं। इसी को देखते हुए हम अपने कुछ लोकप्रिय इंटरएक्टिव Google डूडल गेम्स में एक थ्रोबैक डूडल सीरीज की शुरुआत कर रहे हैं! आज के फीचर्ड कमबैक के साथ, घर पर रहें और खेलें: हमारा 2017 का डूडल गेम क्रिकेट को सेलिब्रेट रहा है!"

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के सम्मान में गूगल पिछले कई दिनों से अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े लोगों के डूडल बनाता रहा है।

Open in app