ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर हस्तियों में शामिल हुई इस महान क्रिकेटर की पोती

ग्रेटा ब्रैडमैन का जन्म 1979 में एडिलेड में हुआ था। वह महानत क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन की पोती हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 07, 2019 5:01 PM

Open in App

महानतम क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन की पोती ग्रेटा ऑस्ट्रेलिया में सबसे अमीरों की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। ग्रेटा के पति डिडिएर एलगिंजा ने 9 साल पहले कल्चर एंप कंपनी की स्थापना की थी, जिसकी आज ब्रांड वैल्यू 10 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की हो चुकी है।

मेलबर्न में रहने वाले ग्रेटा और डिडिएर की ये इस कंपनी में कई अंतर्राष्ट्रीय फंड का भी योगदान है। कल्चर एंप का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और कई राज्य क्रिकेट संघों में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कंपनी का काम 10 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को काम के दौरान खुश रहने और उसमें ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना है।

डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले और 6996 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 334 रन है और औसत 99.94 जो आज भी टेस्ट क्रिकेट में कोई हासिल नहीं कर पाया है। उनके नाम 29 शतक, 13 अर्धशतक दर्ज हैं। 12 बार उन्होंने दोहरा शतक मारा है।

टॅग्स :डॉन ब्रैडमैनक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या