केविन पीटरसन ने कोहली को बताया तेंदुलकर से भी आगे, स्टीव स्मिथ आस-पास भी नहीं

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर से आगे बताया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 16, 2020 5:10 PM

Open in App
ठळक मुद्देवनडे में 43 शतक लगा चुके विराट कोहली।सचिन तेंदुलकर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 'शतकों के शतक' का रिकॉर्ड।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से आगे बताया है। इतना ही नहीं, पीटरसन ने ये तक कह दिया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, कोहली के आस-पास भी नहीं हैं।

केविन पीटरसन ने ये बात जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पॉमी एमबांग्वा के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि टारगेट की पीछा करते हुए कोहली के आंकड़े उन्हें इन दोनों बल्लेबाजों से आगे रखते हैं।

'चेज मास्टर' कहलाने वाले विराट कोहली (औसत 68.33) दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सचिन (औसत 42.33) से काफी आगे हैं।

इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, "कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं। दबाव में रहते हुए उन्होंने जितनी बार टारगेट का पीछा करते हुए भारत को जीत दिलाई है उसकी तुलना में स्मिथ तो उनके आस-पास भी नहीं हैं।"

पीटरसन ने आगे कहा, "विराट लक्ष्य का पीछा करने के आंकड़ों के कारण आगे हैं। उनके यह आंकड़े शानदार हैं, उनका औसत इस दौरान 80 से ज्यादा है। वह भारत को लगातार मैच जिताते हैं। वह इन आकंड़ों को लगातार बदल रहे हैं। मेरे लिए देश को जिताना ज्यादा मायने रखता है।"

सचिन बनाम कोहली-

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए।

टॅग्स :विराट कोहलीसचिन तेंदुलकरकेविन पीटरसनस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या