पाकिस्तान में बच्चों के क्रिकेट मैच में हुए विवाद को लेकर गोलीबारी, 7 लोगों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान के ऐबटाबाद जिले में बच्चों के क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के बाद हुई गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए

By भाषा | Updated: November 25, 2018 11:17 IST2018-11-25T11:17:11+5:302018-11-25T11:17:11+5:30

Dispute over cricket match leaves 7 dead in Pakistan | पाकिस्तान में बच्चों के क्रिकेट मैच में हुए विवाद को लेकर गोलीबारी, 7 लोगों की मौत

क्रिकेट मैच में हुए विवाद से पाकिस्तान में 7 लोगों की मौत

पेशावर, 25 नवंबर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को बच्चों के क्रिकेट मैच के दौरान झगड़े के बाद दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

पुलिस उप निरीक्षक एजाज खान ने बताया कि यह घटना एबटाबाद जिले में पुलिस चौकी में हुई जहां दो गुट बच्चों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े के बाद एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने आए थे। 

खान ने कहा, 'बच्चों की झड़प के बाद पुलिस चौकी उस वक्त युद्ध के मैदान में तब्दील हो गई जब दोनों ओर से हथियारबंद गुटों ने एक दूसरे पर हमले शुरू कर दिए। एक गुट को गोलीबारी करता देख दूसरे गुट ने जवाबी हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।' 

इस गोलीबारी में एक गुट के तीन जबकि दूसरे गुट के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। 

इससे पहले शुक्रवार को खैबर पैख्तूनवा प्रांत में हुए एक शक्तिशाली बम धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 अन्य घायल हो गए थे। 

Open in app