टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किया गया तो लोगों ने यह तक कह दिया कि अब उनका करियर खत्म हो गया। लेकिन अब धोनी के फैंस के लिए अच्छी खबर है और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी और रिपोर्ट्स की मानी जाए तो धोनी की वापसी तय है।
दरअसल, भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है और 2019 की शुरुआत में होने वाली दो वनडे सीरीज में वहीं खिलाड़ी उतारे जाएंगे, जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दी जाएगी। धोनी का वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है इसलिए कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी होगी।
हालांकि धोनी का हालिया फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है और बल्ले से लगातार फेल हुए हैं। साल 2018 में खेले वनडे मैचों की 13 इनिंग्स में धोनी ने 25 के औसत से रन बनाए हैं। अगर धोनी के पिछले सात वनडे मैचों की पारियों पर नजर डालें तो यह 23, 7, 20, 36, 8, 33 और 0 रहा है।
धोनी के वनडे टीम में योगदान को देखा जाए तो उनकी तेज स्टंपिंग और युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं, इससे भारतीय टीम को बहुत फायदा होता है। इसके अलावा वो कई बार टीम के कप्तान विराट कोहली का भी मार्गदर्शन करते हुए देखे जाते हैं। वहीं मुख्य भारतीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पहले ही धोनी को विश्व कप के लिए विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद बता चुके हैं।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार धोनी आगामी वनडे सीरीज में शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा होने की उम्मीद है। धोनी को पिछले छह मैचों (वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैच) में भारत के टी20 टीम से हटा दिया गया था। धोनी की जगह पर टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार धोनी के साथ ऋषभ पंत को वनडे और टी20 टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जाएगा। वहीं दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में चयन मुश्किल लग रहा है। वहीं टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को भी टीम इंडिया में चयन मुश्किल है।
बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी को सिडनी, 15 जनवरी को ऐडिलेड और 18 जनवरी को मेलबर्न में वनडे मैच खेलगी। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 23, 26, 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को वनडे मैच खेलेगी। वहीं 6, 8 और 10 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेले जाएंगे।