धोनी की बैटिंग के फैन हुए केएल राहुल ने कहा, 'माही विपक्षी टीमों को देते हैं हार्ट अटैक'

MS Dhoni: केएल राहुल ने हाल ही में आईपीएल जीतने वाले एमएस धोनी की बैटिंग और

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 02, 2018 2:47 PM

Open in App

नई दिल्ली, 02 जून: आईपीएल 2018 में अपनी दमदार बैटिंग से छाप छोड़ने वाले केएल राहुल ने कहा है कि धोनी को दोबारा आईपीएल जीतते हुए देखकर अच्छा लगा। राहुल ने धोनी की बैटिंग की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वह खुश हैं कि धोनी ने अपनी पुराने अंदाज में बिना किसी दबाव के बैटिंग की।

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में केएल राहुल ने कहा, 'मैंने हमेशा टीवी पर माही भाई की बैटिंग का लुत्फ उठाया। जिस अंदाज में उन्होंने मैच जीते वह शानदार था। उन्हें कप्तान के तौर पर वापसी करते हुए और आईपीएल जीतते हुए देखना लाजवाब था।'

11 करोड़ रुपये में बिके केएल राहुल ने इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जबर्दस्त बैटिंग की और सबसे तेज (14 गेंदों में) आईपीएल अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 14 मैचों में ही 659 रन ठोक डाले। 

वहीं धोनी ने भी चेन्नई के लिए प्रेरणा बनकर कप्तानी की और 16 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 455 रन बनाए। ऐसे कई मौके आए जब अपनी विध्वसंक बैटिंग से धोनी ने विपक्षी टीम से मैच छीन लिया। 

केएल राहुल ने धोनी की बैटिंग की तारीफ करते हुए, 'उनका खेल एक व्यक्ति और कप्तान के तौर पर उनकी क्षमता को दिखाता है। उन्हें छक्के मारते हुए देखना का जमकर लुत्फ उठाया। वह विपक्षी टीमों को कई बार हार्ट अटैक देते हैं, जिसे देखना शानदार है।'

टॅग्स :केएल राहुलएमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या