जसप्रीत बुमराह ने जमकर की धोनी की तारीफ, कहा- धोनी भाई ने क्रीज पर समय बिताकर शानदार पारी खेली

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लगता है कि एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मैच में शानदार पारी खेली और इसके लिए क्रीज पर समय बिताकर उन्होंने सही किया।

By भाषा | Updated: June 28, 2019 16:19 IST

Open in App
ठळक मुद्देधोनी ने 61 गेंद में 56 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में 16 रन जुटाए।धोनी की रन बनाने की गति चर्चा का विषय बनी हुई है।बुमराह को लगता है कि धोनी ने विंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली।

मैनचेस्टर, 28 जून। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लगता है कि एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मैच में शानदार पारी खेली और इसके लिए क्रीज पर समय बिताकर उन्होंने सही किया। धोनी की रन बनाने की गति चर्चा का विषय बनी हुई है।

गुरुवार को पूर्व कप्तान ने 61 गेंद में 56 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में 16 रन जुटाए, जिससे भारतीय टीम 268 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। बुमराह ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘‘उन्होंने जो पारी खेली, वह बहुत शानदार थी। कभी कभार आपको लगता है कि वह धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन कभी कभार यह अहम होता कि वह समय लें जो उन्होंने किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह दबाव झेलते हैं। यह बेहतरीन पारी थी जिससे हम 268 रन बना सके जो इस पिच पर अच्छा स्कोर था। वह जानते थे कि बाद में ‘पिंच हिटर’ आयेंगे इसलिये वह क्रीज पर समय बिता सकते थे। युवा खिलाड़ी इस पारी से काफी सीख लेंगे।’’

बुमराह ने मैच में दो विकेट झटके और हैट्रिक से चूक गये। अपने प्रदर्शन के बारे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज ने कहा, ‘‘केमार रोच को हैट्रिक गेंद फेंकते हुए मैं उम्मीद कर रहा था कि वह सोचेगा कि यह तेज यार्कर होगी। इसलिये मैंने सोचा कि मुझे धीमी गेंद फेंकनी चाहिए। मैंने ऐसा किया लेकिन वह इसे रोकने में सफल रहा। लेकिन खुश हूं कि मैं योजना का कार्यान्वयन कर सका।’’

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहएमएस धोनीआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या