Dhaka Premier Division: मैदान पर बिगड़ी तबीयत?, सीने में दर्द के बाद हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचे तमीम इकबाल

शुरुआत में तमीम को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2025 14:20 IST2025-03-24T14:20:06+5:302025-03-24T14:20:43+5:30

Dhaka Premier Division Tamim Iqbal Health deteriorated on field Admitted to hospital after chest pain | Dhaka Premier Division: मैदान पर बिगड़ी तबीयत?, सीने में दर्द के बाद हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचे तमीम इकबाल

file photo

Highlightsसावर के बीकेएसपी मैदान से नहीं लाया जा सका। फाज़िलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ढाकाः बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ढाका में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान सीने में दर्द के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए 50 ओवर के मैच के दौरान पहली पारी में 36 वर्षीय इकबाल को सीने में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने कहा ‘‘शुरुआत में तमीम को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी।

उन्हें सावर के बीकेएसपी मैदान से नहीं लाया जा सका। बाद में उन्हें फाज़िलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ इकबाल ने इसी साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट और 243 एकदिवसीय मैच में क्रमशः 5,134 रन और 8,357 रन बनाए। उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया जिनमें उन्होंने 1,758 रन बनाए।

Open in app