विकेटकीपर ने मैच के दौरान किया कुछ ऐसा कि फैंस को आ गई थाला धोनी की याद, वायरल हो रहा वीडियो

New Zealand vs Bangladesh, 3rd T20: बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम की। मैच के दौरान विकेटकीपर डेवोन कॉनवे ने कुछ ऐसा किया कि उनकी तुलना धोनी से की जाने लगी।

By अमित कुमार | Published: April 02, 2021 9:57 AM

Open in App
ठळक मुद्देहर युवा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकेटकीपिंग करना चाहता है। सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर का वीडिो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में वह धोनी की तरह ही विकेट के पीछे से बल्लेबाज को स्टंप करते दिखाई दे रहे हैं।

NZ vs BAN, 3rd T20I, Bangladesh tour of New Zealand, 2021: न्यूजीलैंड और बांग्लोदश के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सुर्खियों में आ गए। दरअसल, कॉनवे ने बांग्लादेश के बल्लेबाज आफिस हुसैन को बिल्कुल धोनी के अंदाज में ही स्टंप आउट किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। यह वीडियो थोड़े ही समय में तेजी से वायरल हो गया।

फिन एलेन के तूफानी अर्धशतक और मार्टिन गप्टिल के साथ उनकी पहले विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 65 रन से करारी शिकस्त देकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। बारिश के कारण यह मैच 10-10 ओवरों का कर दिया जिसमें पावरप्ले तीन ओवर का था और एक गेंदबाज को दो – दो ओवर करने थे। 

टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ

न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद 10 ओवर में चार विकेट पर 141 रन ठोक दिये। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9.3 ओवर में 76 रन पर सिमट गयी। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 66 रन से और दूसरा मैच 28 रन से जीता था। फिन एलेन ने 29 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाये। उन्होंने गप्टिल (19 गेंदों पर 44, एक चौका, पांच छक्के) के साथ केवल 5.4 ओवर में 85 रन जोड़ दिये थे। 

महज 18 गेंदों पर एलेन ने जड़ा अर्धशतक

एलेन ने मात्र 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला पचासा है। ग्लेन फिलिप ने दो छक्कों की मदद से 14 रन बनाये जबकि डेरेल मिचेल ने 11 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश ने इसके जवाब में टिम साउदी (15 रन देकर तीन) के पहले ओवर में सौम्य सरकार (10) और कप्तान लिट्टन दास (शून्य) के विकेट गंवा दिये। इसके बाद लेग स्पिनर टॉड एस्टल (13 रन देकर चार विकेट) पर लंबे शॉट लगाने के प्रयास में बांग्लादेश के बल्लेबाज पवेलियन लौटे। 

फ्लॉप रहे बांग्लादेशी बल्लेबाज

बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें सरकार के अलावा सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (19) और मोसादेक हुसैन (13) शामिल हैं। इससे पहले मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण आखिर में रात नौ बजे टॉस संभव हो पाया। न्यूजीलैंड ने वनडे श्रृंखला में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। 

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमवायरल वीडियोएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या