IPL 2020, DC vs KKR, Match Preview & Dream11: केकेआर और दिल्ली के मुकाबले में होगी रनों की बरसात, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

शारजाह के मैदान पर अब तक खेले गये दो मैचों लगे कुल 62 छक्के लगे हैं। ऐसे में आज भी इस मैदान पर छक्कों की बरसात हो सकती है।

By अमित कुमार | Published: October 03, 2020 12:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देऋषभ पंत पर दबाव भी होगा क्योंकि केएल राहुल, इशान किशन और संजू सैमसन जैसे उनके प्रतिस्पर्धी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।दिल्ली के खेमे में पंत, मार्कस स्टोइनिस और श्रेयस अय्यर मौजूद है। पंत अभी तक अपना नैसर्गिक खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं और उन्होंने अधिक सतर्कता बरती है।

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल और ऋषभ पंत पर निगाहें टिकी रहेंगी। रसेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में दुबई के बड़े मैदान पर तीन छक्के जड़कर अपने आक्रामक तेवरों की झलक दिखायी थी, लेकिन पंत अभी तक अपना नैसर्गिक खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं और उन्होंने अधिक सतर्कता बरती है। 

ऋषभ पंत पर दबाव भी होगा क्योंकि केएल राहुल, इशान किशन और संजू सैमसन जैसे उनके प्रतिस्पर्धी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल के वर्तमान सत्र में यह पहला अवसर होगा जबकि एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे लेकिन इनमें से शारजाह में होने वाले इस मैच में रनों का अंबार लगने की संभावना है क्योंकि यहां बांउड्री छोटी हैं। केकेआर के पास अगर शुभमन गिल, आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन जैसे बल्लेबाज हैं तो दिल्ली के खेमे में पंत, मार्कस स्टोइनिस और श्रेयस अय्यर मौजूद है। 

ये सभी बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं तथा इस मैदान पर अब तक खेले गये दो मैचों लगे 62 छक्कों में इजाफा करने के लिये तैयार हैं। केकेआर धीरे धीरे लय में लौटता दिख रहा है जबकि दिल्ली को दो जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले मैच में केकेआर के युवा तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यहां उनकी असली परीक्षा होगी जहां का विकेट बल्लेबाजी के लिये अनुकूल है। 

संभावित प्लेइंग इलेवनदिल्ली कैपिटल्स:श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, एनरिक नार्जे। 

कोलकाता नाइटराइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, नितीश राणा, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती।

CSK vs SRH Dream11 Fantasy team

बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शिखर धवन और इयोन मोर्गनविकेटकीपर-  ऋषभ पंतऑलराउंडर- आंद्रे रसेल,  मार्कस स्टोइनिसगेंदबाज- कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस और शिवम मावी। (भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :श्रेयस अय्यरऋषभ पंतदिनेश कार्तिकआंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्सदिल्ली कैपिटल्सIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या