फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा विराट कोहली स्टैंड, इस मामले में रच डाला इतिहास

इसके साथ ही विराट कोहली सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम पर स्टैंड का नाम रखा जा रहा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 18, 2019 9:28 PM

Open in App

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने विराट कोहली के नाम पर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कोहली सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम पर स्टैंड का नाम रखा जा रहा है। कोहली से पहले बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर भी यहां स्टैंड हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग समेत अंजुम चोपड़ा के नाम पर यहां गेट हैं।

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन ने डीडीसीए को गौरवान्वित किया है। कुछ बड़े कारनामों और अटूट कप्तानी के रिकॉर्ड के चलते उनका सम्मान करने की हमें खुशी है।" 

शर्मा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "हमें इस बात की भी खुशी है कि टीम इंडिया की कप्तानी न केवल एक दिल्ली का खिलाड़ी कर रहा है बल्कि इसमें एक सलामी बल्लेबाज, एक विकेटकीपर और एक प्रमुख तेज गेंदबाज भी यहीं से है।" 

रजत शर्मा ने आगे लिखा, "पूरी इंडियन क्रिकेट टीम और कोच रवि शास्त्री का सम्मान करना डीडीसीए के लिए सम्मान का विषय होगा। दिल्ली के युवा क्रिकेटरों को विराट कोहली स्टैंड से प्रेरणा मिलेगी ऐसी उम्मीद है।" 

विराट कोहली 77 टेस्ट की 131 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 239 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11520 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 70 मुकाबलों में 21 अर्धशतक की मदद से 2369 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीदिल्लीबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या