डीडीसीए ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्टेडियम के उपयोग का प्रस्ताव दिया

By भाषा | Published: May 15, 2021 10:26 PM

Open in App

नयी दिल्ली, 15 मई दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से निपटने में योगदान देते हुए यहां के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) का इस्तेमाल टीकाकरण और पृथकवास केन्द्र के तौर पर करने का प्रास्ताव दिल्ली सरकार को दिया है।

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार को टीकाकरण केन्द्र के तौर पर इसके इस्तेमाल का प्रास्ताव दिया है और उनके कार्यालय को इसका जवाब भी मिला है।

जेटली ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मैंने उन्हें लिखा था कि अगर उन्हें लगता है कि टीकाकरण के लिए एक केंद्र की आवश्यकता है, तो स्थिति सामान्य होने तक वे डीडीसीए परिसर का उपयोग कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे स्टेडियम परिसर में हमारे पास ऐसी सुविधा है जहां प्रतिदिन 10,000 लोगों को टीका लगाया जा सकता है। वे चाहें तो सामान्य स्थिति में क्रिकेट गतिविधियों के फिर से शुरू होने तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि उन्हें इसका जवाब भी मिला है कि ‘मुख्य सचिव इस मामले को देखेंगे’।

डीडीसीए पहले ही दिल्ली सरकार को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (सांद्रता) और गैर-इनवेसिव वेंटिलेटर (कृत्रिम सांस में मदद करने वाला यंत्र) दान करने की घोषणा कर चुका है।

इससे पहले डीडीसीए की कोषाध्यक्ष शशि खन्ना ने टीकाकरण और पृथकवास केन्द्र के तौर पर इसके इस्तेमाल का प्रस्ताव देते हुए कहा था, ‘‘ इस स्टेडियम में सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ बहुत बडी पार्किंग उपलब्ध है और यह दिल्ली की बड़ी आबादी की पहुंच में भी है। स्टेडियम को अगर टीकाकरण या पृथकवास केन्द्र के रूप में उपयोग में लाया जाता है तो काफी संख्या में दिल्ली के लोगों को सुविधा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या