DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, यश धुल करेंगे दिल्ली के लिए डेब्यू

DC vs MI: अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले कप्तान यश धुल आईपीएल में दिल्ली की ओर से पदार्पण करेंगे जबकि टीम में रिली रोसेयु की जगह मुस्ताफिजुर रहमान को मौका मिला है।

By रुस्तम राणा | Updated: April 11, 2023 19:43 IST2023-04-11T19:42:49+5:302023-04-11T19:43:24+5:30

DC vs MI: Mumbai Indians decided to bowl after winning the toss, Yash Dhul will debut for Delhi | DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, यश धुल करेंगे दिल्ली के लिए डेब्यू

DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, यश धुल करेंगे दिल्ली के लिए डेब्यू

Highlightsमुंबई ने ट्रिस्टन स्टब्स की जगह रिली मेरेडिथ को एकादश में शामिल किया हैअंडर-19 विश्व कप जीतने वाले कप्तान यश धुल आईपीएल में दिल्ली की ओर से पदार्पण करेंगे जबकि टीम में रिली रोसेयु की जगह मुस्ताफिजुर रहमान को मौका मिला है

IPL 2023:मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सोमवार को यहां टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मुंबई ने ट्रिस्टन स्टब्स की जगह रिली मेरेडिथ को एकादश में शामिल किया है। अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले कप्तान यश धुल आईपीएल में दिल्ली की ओर से पदार्पण करेंगे जबकि टीम में रिली रोसेयु की जगह मुस्ताफिजुर रहमान को मौका मिला है। आईपीएल के इस सीजन में दोनों ही टीमें अपनी जीत के लिए बेकरार हैं। दिल्ली अब तक 3 मुकाबले खेल चुकी है। जबकि मुंबई इंडियंस ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ

Open in app